महतारी वंदन योजना से महिलाओं का सपना होगा साकार - महेन्द्र साहू

महतारी वंदन योजना से महिलाओं का सपना होगा साकार - महेन्द्र साहू

 

 

गोलू कैवर्त ब्यूरो हेड बलौदाबाजार : तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत पर हर्ष ब्यक्त करते हुये पूर्व उपाध्यक्ष जनपद पंचायत पलारी एवं भाजपा मंडल संडी अध्यक्ष महेन्द्र साहू ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में कदम आगे बढ़ाते हुये देश की सर्वोच्च पद में महामहिम द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति बनाकर लोकसभा, विधानसभा में महिलाओं की 33 प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु महिला आरक्षण बिल को पास किया । माता बहनों को चिंता करने की आवश्यकता नही है । अब उन्हें अपने सपने साकार करने के लिए उनके खाते में प्रतिवर्ष 12000 रुपये आयेंगे । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हमारे देश मे युवा, महिला, गरीब और किसानों को चार प्रमुख जाति के रूप में निरूपित कर उनके उत्थान के लिये अपना कदम आगे बढ़ा दिये हैं । अब मोदी की गारंटी के साथ युवाओं को सरकारी नौकरी मिलेगी एवं ब्यवसाय के लिए 50 प्रतिशत सब्सिडी के साथ लोन प्रदान किया जायेगा । भूमिहीन गरीबों को प्रतिवर्ष 10000 रुपये प्राप्त होंगे । इसी प्रकार किसानों को बड़ा तोहफा देते हुए प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदी कर 3100 रुपये का समर्थन मूल्य प्रदान करेंगे । उन्होंने विभिन्न विभागों के मनोनीत पदों में बैठे कांग्रेस नेताओं पर तंज कसते हुये कहा कि स्वस्फूर्त अपने पदों का मोह त्याग कर छत्तीसगढ़ीया सबले बढ़िया राज्य के निर्माण में अपना योगदान प्रदान करें ।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments