ठगी की रकम वापसी के तात्कालिक प्रयास मे बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस क़ो मिली सार्थक सफलता

ठगी की रकम वापसी के तात्कालिक प्रयास मे बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस क़ो मिली सार्थक सफलता

  गोलू कैवर्त ब्यूरो हेड बलौदाबाजार : प्रार्थीया कंचन बंछोर असिस्टेंट आफिसर निवासी अल्ट्राटेक सिमेंट फैक्ट्री हिरमी थाना सुहेला द्वारा दिनांक 05.12.2023 को थाना सुहेला में स्वयं उपस्थित होकर जानकारी दिया गया कि मो.नं. 9151293453 से SBI क्रेडिट कार्ड ब्लाक करने के संबंध में फोन आया था, आरोपी द्वारा पीड़िता क़ो AnyDeskapp डाउनलोड करने को कहा गया, उसके बाद गुगल में sbicard.com लागिन कराके कार्ड ब्लाक करने के लिए प्रोसेस कराया गया, पेटीएम से रकम 98907 रू. डमी-एकाउंट में ट्रांसफर कराया,जो असफल होने से फोन पे के द्वारा 49907, 49907 रू. ट्रांसफर कराया, प्रार्थीया के क्रेडिट कार्ड से रकम 33132 रू. भी ट्रांसफर कर लिया। इस प्रकार कुल *132946* रू का अज्ञात ब्यक्ति के द्वारा ठगी कर लिया गया। 

  जिस पर थाना सुहेला द्वारा तत्काल *सायबर सेल बलौदाबाजार* एवं वरिष्ठ कार्यालय को सूचना दिया गया व उनकी मदद से सायबर पुलिस पोर्टल में ठगी की जानकारी को विधिवत अपडेट किया गया तथा समय पर Acknowledgement No. 33312230017068, 33312230017036 प्राप्त किया गया । जिस पर त्वरित वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 बैंकों का खाता नंबर फ्रीज कराया गया। कुल *99814* रू0 को त्वरित कार्यवाही परिणाम स्वरूप *होल्ड* कराया जा सका।  

 आरोपी द्वारा पीड़िता से प्राप्त फ्राड रकम को 20 अलग अलग बैंक खाता के माध्यम से प्राप्त कर लिया गया था, जिस पर सायबर सेल बलौदाबाजार एवं सुहेला पुलिस के विशेष निवेदन पर न्यायालय द्वारा 24 घंटे के पूर्व ही होल्ड की गयी रकम को पीड़िता के खाते में वापस करने के संबंध में लिखित आदेश क़ो जारी कराया गया, उक्त आदेश की प्रति को पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार दीपक झा के द्वारा पीड़िता को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आज विधिवत प्रदान किया गया। आदेश प्रदान करते समय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश यादव, सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक परिवेश तिवारी, नकुल ठाकुर थाना प्रभारी सोहेला तथा सर्विलांस टीम के सक्रिय प्रधान आरक्षक विनोद सिंह, आरक्षक नारायण देवांगन उपस्थित थें।

पीड़िता द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय का आभार ब्यक्त किया गया, उनके पूछने पर पीड़िता द्वारा बताया कि उसने सोचा नहीं था कि ठगी की रकम इतने शीघ्र मुझे वापस मिल सकती है। इसके लिए संपूर्ण बलौदाबाजार पुलिस को अल्ट्राटेक सिमेंट प्लांट परिवार के द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments