छत्तीसगढ़ में 5 महिला नक्सली सहित 20 ने किया आत्मसमर्पण...कई बड़ी वारदात में थे शामिल

छत्तीसगढ़ में 5 महिला नक्सली सहित 20 ने किया आत्मसमर्पण...कई बड़ी वारदात में थे शामिल

सुकमा : सुकमा पुलिस द्वारा चलाए जा रहे पूना नर्कोम अभियान और छत्तीसगढ़ शासन की नक्सलवाद उन्मूलन नीति से प्रभावित होकर 5 महिला समेत 20 नक्सलियों ने आत्म समर्पण किया है। आत्म समर्पण करने वाले सभी नक्सली जिले के जगरगुंडा इलाके में सक्रिय थे। नक्सलियों के अमानवीय, आधारहीन विचारधारा एवं उनके शोषण, अत्याचार तथा बाहरी नक्सलियों द्वारा भेदभाव करने तथा स्थानीय आदिवासियों पर होने वाले हिंसा से तंग आकर 9 दिसंबर को प्रतिबंधित नक्सली संगठन में सक्रिय 5 महिला सहित 20 नक्सलियों ने सरेंडर किया। सभी आत्मसमर्पित नक्सलियों को छत्तीसगढ़ शासन की ‘‘छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन नीति’’ के तहत सहायता राशि व अन्य सुविधाएं प्रदान किया जायेगा। सरेंडर करने वाले नक्सलियों की सूची मिलिशिया डिप्टी कमाण्डर उईका लखमा पिता जोगा जाति मुरिया साकिन कामाराम, डीएकेएमएस सदस्य बुधराम पिता कोन्दाराम जाति हल्बा साकिन कामाराम, डीएकेएमएस सदस्य नरसिंह पिता मानसिंह जाति हल्बा साकिन कामाराम, डीएकेएमएस सदस्य टांगरू कुंजाम पिता सोमारू हल्बा साकिन कामाराम, मिलिशिया सदस्य सोड़ी रत्ती पिता बीरसिंह जाति हल्बा साकिन कामाराम, मिलिशिया सदस्य तेलाम अर्जुन पिता कमलू जाति हल्बा साकिन कामाराम, मिलिशिया सदस्य मड़कम सुरेश पिता जयसिंह जाति हल्बा साकिन कामाराम, मिलिशिया सदस्य कुंजाम नन्दा पिता बैरागी जाति हल्बा साकिन कामाराम, मिलिशिया सदस्य सोड़ी समर पिता साधुराम जाति हल्बा साकिन कामाराम, मिलिशिया सदस्य काको चिल्को पति हिरमा जाति दोरला साकिन कामाराम, मिलिशिया सदस्य सोड़ी मंगो पति दारा जाति दोरला साकिन कामाराम, केएएमएस उपाध्यक्ष सोड़ी एंकी पति लक्ष्मा जाति दोरला साकिन कामाराम, सीएनएम सदस्य अजय तेलाम पिता कमलू जाति हल्बा साकिन कामाराम, सीएनएम सदस्य कट्टम फुलो पिता धुरवा जाति दोरला साकिन कामाराम, मिलिशिया सदस्य कट्टम अर्जुन पिता हिरमा जाति दोरला साकिन कामाराम, मिलिशिया सदस्य कट्टम सोमे पति नरसु जाति देारला साकिन कामाराम, मिलिशिया सदस्य सोड़ी हड़मा पिता मुत्ता जाति दोरला साकिन अचकट, मिलिशिया सदस्य माड़वी लखमू पिता बोज्जाराम जाति राउत साकिन अचकट, मिलिशिया सदस्य जगतराम नाम पिता चैतुराम नाग जाति हल्बा साकिन कामाराम थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा शामिल हैं।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments