Vivo ने लॉन्च किया अपना नया स्मार्टफोन, कितनी होगी कीमत, जानें स्पेसिफिकेशन्स

Vivo ने लॉन्च किया अपना नया स्मार्टफोन, कितनी होगी कीमत, जानें स्पेसिफिकेशन्स

टेक डेस्क : Vivo ने अपने नए स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर दिया है. इस हैंडसेट का नाम Vivo Y36i है. यह स्मार्टफोन 4जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च हुआ है. Y सीरीज का ये स्मार्टफोन शानदार फीचर से लेस है. इस फ़ोन में 90Hz के रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया गया है. वहीं मेन कैमरा 13 मेगापिक्सल का है. इस मॉडल में तीन कलर ऑप्शन मिलते है, फैंटेसी पर्पल, गैलेक्सी गोल्ड और डीप स्पेस ब्लैक कलर ऑप्शन अवलेबल होंगे.

जानें Vivo Y36i के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

– इस फ़ोन में 6.56 इंच के फुल HD+ डिस्प्ले 1612×720 पिक्सल रेजॉलूशन मिलता है.

– डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट और 180Hz के टच सैंप्लिंग रेट के साथ आता है.

– VIVO इस फोन में 4जीबी LPDDR4x रैम और 128जीबी तक का UFS 2.2 स्टोरेज मिलेगी.

– फोन में यूजर्स को मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6020 चिपसेट मिलेगा.

– 13 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और एलईडी फ्लैश दिया गया है.

– कैमरा में 10x डिजिटल जूम का ऑप्शन मिलेगा। 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है.

– फोन में दमदार 5000mAh की बैटरी दी गई है और बैटरी 15 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

– ओएस के रूप में फोन ऐंड्रॉयड 13 पर बेस्ड Origin OS 3 पर काम करता है.

– इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.

– इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए रिवर्स चार्जिंग, ओटीजी सपोर्ट, AAC, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे ऑप्शन मिलता है.

– भारत में Vivo Y36 की कीमत 14,999. रुपये से शुरू होती है।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments