गोलू कैवर्त ब्यूरो हेड बलौदाबाजार : जिले में जलवायु परिवर्तन एवं मानव स्वास्थ्य गतिविधियों पर ग्राम स्तर पर विविध प्रकार की गतिविधियों का आयोजन कर पर्यावरण बचाने का संदेश समुदाय में दिया गया। इस बारे में जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एम पी महिस्वर ने बताया की भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निर्देश पर 2 दिसम्बर से 8 दिसम्बर तक जिले भर में जलवायु परिवर्तन तथा मानव स्वास्थ्य विषय पर जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिले के सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों एवं ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजकों के माध्यम से स्कूल कॉलेज में विद्यार्थियों हेतु परिचर्चा पोस्टर रंगोली जैसी प्रतियोगिताओं के माध्यम से जलवायु परिवर्तन के संबंध में जानकारी देते हुए दुनिया मे बढ़ रहे प्रदूषण से उत्पन्न खतरे पर चर्चा की गई। समुदाय में इसके बचाव के लिए प्रदूषण की रोकथाम एवं इको फ्रेंडली दैनिक व्यवहार जैसे धूम्रपान न करना ,प्लास्टिक का प्रयोग न करना,कचरा इधर-उधर ना फेंकना जैसे तरीकों को बताया गया। इसके साथ ही साथ स्कूल परिसर में नीम,आँवला जैसे वृक्षों का पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा दिया गया।इस पूरे कार्यक्रम का थीम रहा "हरियाली अपनाये और शुद्ध सांस लें" (गो ग्रीन एंड ब्रीथ प्योर एयर)। कार्यक्रम में ग्राम स्वास्थ्य एवं स्वच्छता एवं जन आरोग्य समितियों के सदस्य गण भी उपस्थित रहे मितानिनों ने भी कार्यक्रम में सहभागिता दिखाई
Comments