छत्तीसगढ़ में रविवार को होने वाले बीजेपी विधायक दल की बैठक में शामिल होने के लिए भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर और सह प्रभारी नितिन नबीन राजधानी रायपुर पहुंचे है। उनका रायपुर एयरपोर्ट पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया है। इस दौरान सीएम फेस को लेकर पूछे गए सवाल पर ओम माथुर ने कहा कि कल होने वाली बीजेपी विधायक दल की बैठक में सीएम का नाम तय कर लिया जाएगा।
भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने बताया कि रविवार को पर्यवेक्षक रायपुर आ रहे हैं। कल घोषणा किया जाएगा या नहीं यह नहीं कह सकता। यह पर्यवेक्षकों का अधिकार क्षेत्र है कि आज अनाउंसमेंट करेंगे या रिपोर्ट लेकर जाएंगे या बात करेंगे। 24 घंटे और इंतज़ार करिए, भारतीय जनता पार्टी का श्रेष्ठ कार्यकर्ता CM का चेहरा होगा। वहीं कार्यवाहक सीएम भूपेश बघेल को लेकर ओम माथुर ने कहा कि वे अपनी चिंता करें, BJP का अपना सिस्टम है। जो दो दिन से कांग्रेस में चल रही है उसको शांति से व्यवस्थित करें।
Comments