विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री पद के लिए चल रही अटकलों पर रविवार को विराम लग गया. बीजेपी विधायक दल ने आदिवासी नेता विष्णुदेव साय को विधायक दल का नेता चुन लिया और वह अब राज्य के अगले आदिवासी सीएम होंगे. छत्तीसगढ़ में बीजेपी विधायक दल के नेता चुने जाने के बाद विष्णुदेव साय ने राज्य की जनता और केंद्रीय नेतृत्व को आभार जताते हुए कहा कि सीएम बनने के बाद पीएम मोदी की गारंटी को पूरा करना उनका पहला काम होगा.
बता दें कि 90 सीटों वाले छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने कांग्रेस से सत्ता छीन ली थी और 54 सीटों पर जीत हासिल की है. कांग्रेस ने 35 सीटें और गोंडवाना डेमोक्रेसी पार्टी ने 1-1 सीट जीती है.
इस बात को लेकर अटकलें तेज हो गई थीं कि राज्य का मुख्यमंत्री कौन बनेगा? बीजेपी के तीन बार के मुख्यमंत्री रमन सिंह का नाम भी सामने आया था, लेकिन पूर्व बीजेपी अध्यक्ष विष्णुदेव राय को बीजेपी ने सीएम पद के लिए चुना.
छत्तीसगढ़ बीजेपी विधायकों के नेता विष्णुदेव साय ने कहा, ” मैं प्रदेश के सभी नेतृत्व को बधाई देना चाहूंगा. उनके वजह से यह सफलता मिली है. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार से जनता त्रस्त थी. पीएम मोदी की गरंटी को पूरा करना हमारा पहला काम होगा. 18 लाख घरों को स्वीकृति मिलेगी, जो भी पीएम मोदी की गारंटी है. उसको हम 5 साल में पूरा करेंगे.”
उन्होंने कहा, “मैं विधायकों का आभारी हूं कि जिन्होंने उन पर विश्वास किया है. पूरी ईमानदारी के साथ उनके विश्वास पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा. मोदी की गारंटी का वादा किया है. उसे मुख्यंमत्री के नाते पूरा करने का मेरा प्रयास होगा.
विष्णुदेव राय होंगे बीजेपी के पहले आदिवासी सीएम
विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ बीजेपी के सबसे पुराने चेहरों में से एक हैं. वह 2020-2022 तक छत्तीसगढ़ भाजपा प्रमुख थे. साल 2014 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने रायगढ़ निर्वाचन क्षेत्र से जीत हासिल की थी और मोदी सरकार में कैबिनेट सदस्य भी बने थे.
वह उस केंद्र से लंबे समय से सांसद हैं. विष्णु को छत्तीसगढ़ में आदिवासी समुदाय के सबसे महत्वपूर्ण चेहरों में से एक के रूप में जाना जाता है. विष्णुदेव राय 2023 कुनकुरी विधानसभा क्षेत्र से खड़े हुए थे. उन्होंने 87 हजार 604 वोटों से जीत हासिल की. इस जीत के बाद वह मुख्यमंत्री बनने की रेस में भी थे और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह को मात देते हुए वह राज्य के अगले सीएम बनेंगे.
Comments