लोकसभा से निष्कासन के बाद सुप्रीम कोर्ट पहुंची महुआ मोइत्रा, दाखिल की याचिका

लोकसभा से निष्कासन के बाद सुप्रीम कोर्ट पहुंची महुआ मोइत्रा, दाखिल की याचिका

नई दिल्ली  : पैसे लेकर सवाल पूछने के मामले में लोकसभा सदस्यता गंवाने के बाद महुआ मोइत्रा सुप्रीम कोर्ट पहुंची हैं। उन्होंने अपने खिलाफ इस फैसले के खिलाफ याचिका लगाई थी। बता दें कि इस मामले में शुक्रवार 8 दिसंबर को महुआ की सदस्यता रद्द कर दी गई थी। इस मामले में कोर्ट सुनवाई कब करेगा, यह तो साफ़ नहीं है लेकिन इतना तय है कि महुआ अभी इस मामले में हार नहीं मानने वाली हैं।

महुआ की क्यों गई संसद सदस्यता? 

  • पैसे लेकर संसद में अडानी के खिलाफ सवाल पूछे
  • कारोबारी हीरानंदानी के कहने पर पूछे सवाल
  • अपने संसद का लॉग-इन, पासवर्ड हीरानंदानी को दिया
  • महुआ के नाम पर हीरानंदानी ने सवाल पोस्ट किए
  • दुबई से 47 बार महुआ का एकाउंट ‘लॉग-इन’ हुआ
  • हीरानंदानी के खर्चे पर कई बार विदेश यात्राएं की
  • हीरानंदानी से महंगे गिफ्ट लिए, बंगले का रेनोवेशन कराया

कैश फॉर क्वेरी केस में कितने किरदार?

  • महुआ मोइत्रा- पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने का आरोप
  • निशिकांत दुबे- महुआ मोइत्रा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई
  • दर्शन हीरानंदानी- महुआ के Log In पर सवाल पूछने का दावा
  • जय अनंत देहाद्राई- महुआ मोइत्रा के खिलाफ सबूत दिए

‘ये सरकार के अंत की शुरुआत’

वहीं, संसद सदस्यता खत्म होने के बाद महुआ मोइत्रा ने कहा, मेरे खिलाफ कोई सबूत नहीं मिले। मैंने अडाणी का मुद्दा उठाया था, मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए मेरी सदस्यता रद्द की गई है। समिति ने अच्छे से जांच नहीं की। महुआ मोइत्रा ने कहा कि ये सरकार के अंत की शुरुआत है।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments