बलौदाबाजार : कलेक्टर चंदन कुमार ने सोमवार को संयुक्त जिला कार्यालय के भूतल पर स्थित ट्रेजरी के डबल लॉक स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्ट्रांग रूम में रखे गए विभिन्न मूल्यों के स्टाम्प, टिकट ,फार्म एवं पंजियों का अवलोकन किया तथा पंजियों में की गई प्रविष्टि का सत्यापन किया।
कलेक्टर ने जिला कोषालय अधिकारी से स्ट्रांग रूम में उपलब्ध विभिन्न मूल्यों के न्यायिक एवं गैर न्यायायिक स्टाम्प पेपर तथा रसीदों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने स्टाम्प अधिनियम का अध्ययन कर कार्य की प्रकृति के अनुसार उचित मूल्य के स्टाम्प पेपर तय करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही स्ट्रांग रूम में रखे गए डाक मत पेटियों की बारे में भी जानकारी ली। जिला कोषालय अधिकारी श्री के के दुबे ने बताया कि 10 रुपये और 50 रुपये के स्टाम्प पेपर की मांग ज्यादा होने के कारण उपलब्धता कम है वही 5 रुपये के स्टाम्प पेपर की मांग कम होती है। इसीप्रकार 500 रुपये के नॉन जुडिसियल स्टाम्प पेपर का कम उपयोग होने के कारण इसकी बडी मात्रा में उपलब्धता है। उन्होंने बताया कि 9 करोड़ से अधिक के स्टाम्प पेपर व टिकट उपलब्ध है।
इस दौरान अपर कलेक्टर वीसी एक्का, लेखा अधिकारी उत्तम तुर्काने सहित अन्य अधिकारी - कर्मचारी मौजूद थे।
Comments