हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अगले सीजन को लेकर फ्रेंचाइजियों ने अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी की थी. इससे पहले फ्रेंचाइजियों ने आपस में खिलाड़ी ट्रेड किए थे. इसी ट्रेडिंग विंडो के दौरान विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने एक खिलाड़ी को छोड़ उसे दूसरी टीम को दे दिया. अब इस खिलाड़ी ने बल्ले से शानदार पारी खेल आरसीबी को जवाब दिया है. ये खिलाड़ी है शाहबाज अहमद. इस समय भारत में घरेलू वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी खेली जा रही है. इस टूर्नामेंट में शाहबाज अहमद ने सोमवार को बंगाल की तरफ से खेलते हुए हरियाणा के खिलाफ शानदार शतक जमाया है.
शाहबाज अहमद की ये पारी बंगाल के लिए काफी काम की रही. टीम काफी मुश्किल में थी और ऐसे में जरूरी था कि कोई बल्लेबाज एक छोर संभाले. शाहबाज ने यही काम किया. उन्होंने एक छोर संभाले रखते हुए स्कोरबोर्ड को चलाया और शतक जमा दिया. उनके शतक के दम पर बंगाल ने 50 ओवरों में 225 रन बनाए.
अकेले लड़ी लड़ाई
हरियाणा के कप्तान अशोक मनेरिया ने इस मैच में टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. हरियाणा के गेंदबाजों ने बंगाल को शुरुआती झटके दे दिए थे. चौथे ओवर की दूसरी गेंद पर ही बंगाल ने अपना पहला विकेट खो दिया. रंजोत खैरा सिर्फ छह रन बनाकर आउट हो गए. यहां से विकेटों का सिलसिला शुरू हो गया. लेकिन पांचवें नंबर पर उतरे शाहबाज अहमद ने एक छोर संभाले रखा. वह स्कोरबोर्ड को लगातार चलाते रहे. 50वें ओवर की पांचवीं गेंद पर वह टीम के नौवें बल्लेबाज के रूप में आउट हुए. उन्होंने 118 गेंदों पर चार चौके और चार छक्के मारे. उनके अलावा कोई और बल्लेबाज अर्धशतक तक नहीं जमा सका.
RCB के लिए खेले 4 सीजन
शाहबाज ने आईपीएल करियर की शुरुआत आरसीबी से ही थी. आरसीबी ने उन्हें साल 2020 में अपने साथ 20 लाख की कीमत में जोड़ा था. 2022 में टीम ने उनके लिए 2.40 करोड़ रुपये दिए. साल 2023 में भी वह इसी टीम के साथ खेले. उन्होंने अपने करियर में अभी तक कुल 39 मैच खेले हैं जिसमें 321 रन बनाए हैं. वहीं वह 14 विकेट लेने में सफल रहे हैं. आरसीबी ने उन्हें इस साल सनराइजर्स हैदराबाद से ट्रेड किया. अगले आईपीएल में शाहबाज हैदराबाद के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे.
Comments