शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने अरुण साव ने विपक्षी नेता समेत जनता को किया आमंत्रित

शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने अरुण साव ने विपक्षी नेता समेत जनता को किया आमंत्रित

रायपुर :  छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 13 दिसंबर को रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. इस शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई बड़े नेता शामिल होंगे. वहीं सीएम विष्णुदेव साय ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल और डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है. इस बीच बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने विपक्ष के नेताओं को आमंत्रण करने पर कहा, पूरे छग को आमंत्रित किया है तो विपक्ष के नेता भी आमंत्रित है. राजनीतिक और धार्मिक संगठन को समारोह के साक्षी बने आमंत्रित करता हूं.

कितने लोग शपथ लेंगे इस पर अरुण साव ने कहा कि कितने लोग शपथ लेंगे यह समय पर पता चल जायेगा. जनता को किस तरह से साधेंगे इसपर अरुण साव ने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ता आधारित पार्टी है. हर एक कार्यकर्ता की चिंता पार्टी करती है. संगठन के काम और समाजसेवा में सबका उपयोग करने वाले है.

मिशन 2024 को लेकर अरुण साव ने कहा, एक-एक कार्यकर्ता संकल्पित है. 11 लोकसभा सीटें पीएम मोदी की झोली में डालने के लिये.

दीपक बैज के कार्रवाई वाले बयान पर साव बोले, कांग्रेस का अपना अंदरूनी मामला है. जिस प्रकार की बातें आई है. छग की जनता को पांच साल तक इन्होंने ठगा है.

शपथ ग्रहण समारोह पर अरुण साव ने कहा, छग की जनता ने वोट प्रतिशत और सीटों के हिसाब से बीजेपी को ऐतिहासिक जनमत दिया है. कल शपथ ग्रहण होगा, शपथ ग्रहण ऐतिहासिक होने वाला है. समारोह में आशीर्वाद देने पीएम मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा, सहित अनेक राज्यों के मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री व नेता आने वाले हैं. छत्तीसगढ़ भर से सभी प्रतिष्ठित जन उपस्थित रहेंगे, सभी को आमंत्रित करता हूं.






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments