गोलू कैवर्त ब्यूरो हेड बलौदाबाजार : भारत सरकार द्वारा प्रमुख योजनाओं की संतृप्तिकरण के लिए आउटरीच गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने हेतु विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन के माध्यम से केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाएं स्वच्छ भारत मिशन, आवश्यक वित्त पोषण योजनाएं,एलपीजी कनेक्शन, गरीबो के लिए आवास, खाद्य सुरक्षा, उचित पोषण, स्वच्छ पेयजल आदि बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने के लिए हितग्राहियों को जागरूक किया जाएगा ताकि अंतिम व्यक्ति तक योजना की पहुंच सुलभ हो सके।
विकसित भारत संकल्प यात्रा में एलईडी वैन के माध्यम से योजनाओं का प्रचार प्रसार के साथ ही ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायों में अनेक कार्यक्रम होंगे।ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम के लिए जनपद सीईओ व नगरीय निकायों में कार्यक्रम के लिए सीएमओ नोडल अधिकारी होंगे।
कार्यक्रम में राजस्व विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, सहकारिता, पशुपालन, मत्स्य,खाद्य, एनआरएलएम, कृषि विज्ञान केंद्र को आवश्यक जिम्मेदारी सौंपी गई है।
Comments