गोलू कैवर्त ब्यूरो हेड बलौदाबाजार : कलेक्टर चंदन कुमार ने मंगलवार को संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित समय सीमा की बैठक में विभागीय कार्यो की समीक्षा की। उन्होंने विभिन्न विभागों में लंबित आवेदनों का समय सीमा में निरकरण करने के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिये।
कलेक्टर ने लोक सेवा गारंटी के तहत प्राप्त आवेदनों का तय समय -सीमा में निराकरण करने हेतु अपने मर्तव्यों का गंभीरता से निर्वाहन करने के निर्देश दिये। उन्होंने भू भाटक की वसूली, अभिलेख शुद्धता, डिजिटल हस्ताक्षर,विवादित एवं अविवादित बंटवारा, सीमांकन के प्रकरणी में तेजी लाने प्रतिदिन पटवारियों से रिपोर्ट लेने कहा। इसीतरह जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए भी अभियान चालने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जाति प्रमाण पत्र के आवेदनों में वापसी की संख्या में कमी लाएं, आवेदन को पूरी तरह जांचने के बाद ही वापसी योग्य हो तभी वापस करें। उन्होंने जल जीवन मिशन।के कार्यो की समीक्षा करते हुए कार्य आदेश जारी होने के बाद शीघ्र कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। जिन 10 ग्रामों में टंकी निर्माण के कार्य शुरू नही हो पाए है उसे शीघ शुरू करने कहा। जल स्रोत की समस्या वाले गांव में सरपंच से समन्वय कर उपयुक्त स्थल का चयन करने के निर्देभ दिये।
कलेक्टर ने टीबी मुक्त भारत, सिकल सेल एवं एनीमिया मुक्त भारत अभियान की समीक्षा करते हुए कार्ययोजना बनाने तथा प्रतिदिन टेस्टिंग व स्कैनिंग के लिए लक्ष्य निर्धारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए फिर से अभियान चलाने एवं इसमे सीएचओ का भी सहयोग लेने कहा। धान खरीदी की समीक्षा करते हुए अनुमानित लक्ष्य के अनुसार टोकन जांरी करने तथा उपार्जन केंद्रों से धान का तेजी से उठाव करने के निर्देश दिए। बताया गया कि अब तक एक लाख 45 हजार मीट्रिक टन धान की खरीदी हो चुकी है।
बैठक में अपर कलेक्टर वीसी एक्का, अनुपम तिवारी साहायक कलेक्टर सुश्री नम्रता चौबे, संयुक्त कलेक्टर मिथलेश डोंडे सहित एसडीएम, तहसीलदार, जनपद सीईओ एवं विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उलस्थित थे।
Comments