लोकसभा की सुरक्षा में बड़ी चूक, दर्शक दीर्घा से सदन में कूदे दो शख्स

लोकसभा की सुरक्षा में बड़ी चूक, दर्शक दीर्घा से सदन में कूदे दो शख्स

संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है और बुधवार को लोकसभा की सुरक्षा में सेंध लग गई. कार्यवाही के दौरान दो अनजान शख्स सदन में कूद गए. इनमें से शख्स सदन के अंदर कूड़ा और कुछ गैस सरीखे चीज स्प्रे कर रहा था. इनके कूदते ही विपक्षी सांसदों ने हंगामा किया. सांसद दानिश अली ने कहा कि एकदम से दुआं उठने लगा. उन्होंने दावा किया कि एक शख्स का नाम सागर है.

समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने कहा कि जो भी लोग यहां आते हैं – चाहे वे मेहमान हों या पत्रकार – वे टैग नहीं रखते हैं. इसलिए, मुझे लगता है कि सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए. मुझे लगता है कि यह पूरी तरह से सुरक्षा चूक है. कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने कहा कि अचानक करीब 20 साल के दो युवक दर्शक दीर्घा से सदन में कूद पड़े और उनके हाथ में कनस्तर थे. इन कनस्तरों से पीला धुआं निकल रहा था. उनमें से एक अध्यक्ष की कुर्सी की ओर भागने की कोशिश कर रहा था.

कांग्रेस सांसद ने आगे बताया कि वे कुछ नारे लगा रहे थे. यह सुरक्षा में चूक है. खासकर 13 दिसंबर को जिस दिन 2001 में संसद पर हमला हुआ था. कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, दो युवक गैलरी से कूद गए और उनके द्वारा कुछ फेंका गया जिससे गैस निकल रही थी. उन्हें सांसदों ने पकड़ लिया, सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें बाहर निकाला. सदन को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया. यह निश्चित रूप से एक सुरक्षा उल्लंघन है क्योंकि आज हम 2001 (संसद हमले) में अपने प्राणों की आहुति देने वाले लोगों की पुण्यतिथि मनाई.

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments