टुण्ड्रा:बिलाईगढ विधान सभा के नव निर्वाचित प्रथम महिला विधायक कविता प्राण लहरे को उनके गृह ग्राम कोसमकुंडा में भेंट मुलाकात कर संघर्ष मय चौकावने वाले जीत के लिये आदर्श नव युवा सतनाम समिति टुण्डरा के सदस्यों ने बधाई देते हुये गुरूपर्व के पावन अवसर पर तीन दिवसीय गुरूघासीदास जयंती 24-25एवं 26दिसम्बर टिकरापारा टुण्डरा के लिये आमंत्रित किये।समिति के अध्यक्ष राजमहंत पुलस्त्य कुमार घृतलहरे सेवा नि.कृषि अधि.,उपाध्यक्ष रविशंकर बंजारे पार्षद/अधिवक्ता ,नगर पंचायत अध्यक्ष मोती साहू,घनश्याम बारले,युधिष्ठिर बंजारे पूर्व पार्षद ने चुनाव में उनके कडी मेहनत का प्रशंसा करते हुये गौरवशाली जीत के लिये बधाई दिये।नगर टुण्डरा में प्रति वर्ष गुरूघासीदास जयंती भव्य मनाने की जानकारी विधायक को देते हुये 26/12 /23 को संध्या पालो चढावा एवं पंथी प्रतियोगिता दिवस पर मुख्य आतिथ्य में शामिल होने आमंत्रित किये। प्रतियोगिता में प्रथम पुरूष्कार 15001 रुपये,दूसरा10001 रूपये एवं तीसरा 5001रुपये निर्धारित की गयी है.तथा शेष सभी शामिल होने वाले दलों को 2000 रुपये का सांत्वना राशि भी दिये जाने की जानकारी देते हुये पंथी दलों को शामिल होने अनुरोध किया गया है।
Comments