कांग्रेस विधायक दल की बैठक खत्म,राष्ट्रीय अध्यक्ष तय करेंगे नेता प्रतिपक्ष

कांग्रेस विधायक दल की बैठक खत्म,राष्ट्रीय अध्यक्ष तय करेंगे नेता प्रतिपक्ष

रायपुर  : कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस विधायक दल की पहली समीक्षा बैठक ख़त्म हो गई है।विधायक दल की बैठक में नए नेता प्रतिपक्ष को लेकर सहमति बनी। इस बैठक में पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने यह प्रस्ताव रखा था कि कांग्रेस विधायक दल के नए नेता का फैसला हाईकमान करें।

उनके इस प्रस्ताव का डॉ चरणदास महंत ने भी समर्थन किया। विधायक दल की बैठक ख़त्म होने के बाद प्रदेश प्रभारी दिल्ली लौट गई है। उन्होंने दिल्ली रवाना होने के पहले रायपुर एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस विधायक दल की बैठक और नई सरकार को लेकर बयान दिया।

राजधानी में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित इस बैठक में प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, पूर्व सीएम भूपेश बघेल, पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, चुनाव पर्यवेक्षक अजय माकन, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व मंत्री मोहन मरकाम, सक्ति से कांग्रेस विधायक चरणदास महंत समेत बड़ी संख्या में एमएलए मौजूद थे।

सीएम विष्णुदेव साय के शपथ ग्रहण को लेकर पूछे गए सवाल पर कुमारी सैलजा ने कहा कि बीजेपी ने मुख्यमंत्री चुनने में विलंब किया। हम उम्मीद करते हैं छत्तीसगढ़ को एक अच्छी सरकार मिलें। चुनाव में किसका जादू कहां चला कहां नहीं चला मुझे नहीं पता लेकिन जुमलेबाजी फिर से चली। छत्तीसगढ़ के लोगों ने हमारा जितना साथ दिया हम उसके लिए उनका धन्यवाद करते है। छत्तीसगढ़ के लोगों की आवाज को हमारी पार्टी के विधायक उठाते रहेंगे।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments