गोलू कैवर्त ब्यूरो हेड बलौदाबाजार : विधानसभा चुनाव अवधि में कसडोल विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में एक सरकारी कर्मचारी पंचायत सचिव हरिकिशन वर्मा कोलिहा निवासी वर्तमान पदस्थापना सकरी जनपद पंचायत बलौदाबाजार द्वारा लगातार भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में माहौल बनाने के लिए सोशल मीडिया व्हाट्सएप मोबाईल एवं पेपर कटिंग के आधार पर विभिन्न ग्रुपों में वायरल करने के अलावा स्वयं के मोबाईल व्हाट्सएप स्टेटस पर प्रत्याशी के आभार मेसेज को 18-19 नवम्बर 2023 को लगाकर लोगों को दिखाए जाने का मामला सुर्खियों में छाया हुआ है जिसकी शिकायत कांग्रेस के दिग्गज नेताओं सहित कांग्रेस नेता मुरारी साहू, धनकुमार औधे लिया, नारायण मांझी ने कलेक्टर, सी ई ओ जिला पंचायत बलौदाबाजार को लिखित शिकायत देकर आरोपी हरिकिशन वर्मा पर कार्रवाई कर पदमुक्त करने की फरियाद किये गए हैं जिस पर जांच जवाबी रिपोर्ट आरोपी से मंगाए गए थे जांच सहित सम्पूर्ण कागजी कार्यवाही पूर्ण हुए सफ्ताह बीत गए लेकिन आरोपी हरिकिशन वर्मा पर जिला पंचायत कार्रवाई क्यों नहीं कर रहा है सभी को हैरान कर दिया है।शिकायत कर्ताओं का सब्र का परीक्षा कंही जिला पंचायत तो नहीं ले रहा है या दाल में कुछ काला है ।
आरोपी हरिकिशन वर्मा को सरंक्षण और अभय दान कौन दे रहा है कौन है जो एक आरोपी को अभयदान देकर नियम एवं कार्रवाई को बौने साबित कर रहा है।क्यों एक आचार संहिता उलंघ्घन के आरोपी सचिव हरिकिशन वर्मा पर जांच का आंच नहीं पहुंच पा रहा है ।आखिर जिला पंचायत सी ई ओ एक आरोपी सचिव पर कार्रवाई करने में देरी क्यों लगा रहा है शिकायत के इतने दिनों के बाद भी आरोपी पर गाज नहीं गिरा पा रहा है कौन है जो जिला पंचायत के कार्रवाई में अड़ंग्गा डाल रहा है।क्या भाजपा की सरकार प्रदेश में आने से कार्रवाई कमजोर दिख रहा है जबकि एक सच्चाई यह भी है कि आरोपी हरिकिशन वर्मा पूर्व में भी भाजपा सरकार के समय निलंबित हो चुका है तो फिर सरकार भाजपा के आने से अधिकारियों को आरोपी सचिव के खिलाफ कार्रवाई करने में डर किसलिए?शिकायत कर्त्ता मुरारी साहू ने मीडिया के माध्यम से बताया कि यदि समय रहते आरोपी पर कोई ठोस कार्रवाई जिला प्रशासन नहीं करेगा तो जिला पंचायत के सामने अनिश्चित कालीन आंदोलन के लिए बाध्य होंगे कि बात भी कहा है।गौरतलब हो कि इतने संवेदनशील और गंभीर मामले में जिला पंचायत सी ई ओ निर्णय लेने में सक्षम क्यों नहीं है?क्या जिला पंचायत सी ई ओ को किसी नेता का दबाव है नहीं तो कार्रवाई दिखना चाहिए जो नहीं दिख रहा है।आखिर एक जिम्मेदार अधिकारी इतने गम्भीर मामले का निराकरण क्यों नहीं कर रही है।जिला पंचायत के कार्रवाई को लेकर लोगों का रोष बढ़ना स्वाभाविक है।आरोपी हरिकिशन वर्मा ने मीडिया को बताया कि वह निर्दोष है उक्त मामले में उसका कोई लेना देना नही है।
Comments