दो दिन के वाराणसी दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, कर सकते हैं दूसरी वंदे भारत ट्रेन की घोषणा

दो दिन के वाराणसी दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, कर सकते हैं दूसरी वंदे भारत ट्रेन की घोषणा

नई दिल्ली  : तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव में भारी जीत के बाद पीएम नरेंद्र मोदी17 और 18 दिसंबर तक दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर रहेंगे। इन दो दिनों में पीएम पार्टी कार्यक्रम, जनसभाओं के साथ-साथ धार्मिक आयोजन और काशी तमिल संगमम-2 में भी शामिल होंगे।

 पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र को 12,000 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का तोहफा दे सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम यहां 17 परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और 11 परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे और काशी तमिल संगमम सहित विभिन्न कार्यक्रमों की व्यवस्था को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

 पीएम जिन परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और शिलान्यास करेंगे। उनकी सूची लगभग फाइनल हो चुकी है। पीएम जिन 17 परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे उनमें शिवपुर-फुवारिया-लहरतारा चार लेन सड़क परियोजना भी शामिल है। इसके अलावा रेलवे और पेट्रोलियम मंत्रालयों की कई परियोजनाएं भी पीएम द्वारा लॉन्च की जाएंगी।

एक और वंदे भारत ट्रेन शुरू करने की भी घोषणा कर सकते हैं पीएम

सूत्रों की मानें तो पीएम के यहां प्रवास के दौरान वाराणसी और नई दिल्ली के बीच एक और वंदे भारत ट्रेन शुरू करने की घोषणा की जा सकती है। पहली वंदे भारत ट्रेन 2019 में वाराणसी में लॉन्च की गई थी। इसके अलावा, क्षेत्र के 18 जिलों को कवर करते हुए काशी में एक रेलवे ट्रिब्यूनल की स्थापना की भी घोषणा की जा सकती है।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments