छत्तीसगढ़ में ठंडी हवाओं के चलते पारा लगातार नीचे की ओर जा रहा है. इससे ठंड बढ़ गई है. छत्तीसगढ़ में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है. अम्बिकापुर जिले का सबसे ठंडा इलाका रहा है. गुरुवार को अंबिकापुर में न्यूनतम तापमान 7.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि अधिकतम तापमान 28.8 डिग्री रायपुर में दर्ज किया गया है.
मौसम विभाग ने बताया कि, आगामी पांच दिनों तक प्रदेश के न्यूनतम तामपान में कोई खास बदलाव नहीं दिखेगा. विभाग का कहना है कि इस वर्ष बाकि साल से अधिक ठंड पड़ने का अनुमान है. और छत्तीसगढ़ में पांच दिन बाद पारा और गिरेगा जिससे कड़ाके की ठंड पड़ेगी.
राजधानी रायपुर की बात करें तो आज यहाँ का मौसम साफ़ रहने का अनुमान हैं. रायपुर जिले में अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.
न्यूनतम तापमान अंबिकापुर में 7.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं रायपुर में 15.5, माना एयरपोर्ट में 13.6, बिलासपुर में 14, पेंड्रा रोड में 10, जगदलपुर में 13.2, दुर्ग में 13.4, राजनांदगांव में 14.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.
Comments