देश में आज ऐसे युवा भी हैं जो पीएचडी तक करके बैठे हुए हैं लेकिन आज वह लोग सरकारी नौकरी के लिए तरस रहे हैं। क्योंकि भारत में बढ़ती हुई जनसंख्या की वजह से लगातार जॉब की संख्या में कमी होती जा रही है। ऐसे में अगर दसवीं पास करते ही कोई गवर्नमेंट जॉब मिल जाए तो इंसान का पूरा जीवन ही सफल हो जाता है। उसे जीवन में और कुछ भी नहीं चाहिए।
अगर आप लोग भी दसवीं पास हैं और एक गवर्नमेंट जॉब की तलाश कर रहे हैं तो आप लोगों के लिए बहुत ही बड़ी खुशखबरी है। क्योंकि हाल ही में दसवीं पास युवाओं के लिए गवर्नमेंट जॉब निकाली गई है। आज हम आपको नौकरियों के बारे में बताने वाले हैं ये नौकरियां इंडिया पोस्ट, IDBI बैंक, असम रिक्रूटमेंट कमीशन के तहत निकाली जा रही है। जिसमें आपको 20000 से लेकर 80000 तक की अच्छी सैलरी देखने को मिल सकती है।
पोस्ट आफिस भर्ती
बता दें कि डाक विभाग भर्ती के तहत कुल 1889 पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं। इन पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 29 दिसंबर 2023 रखी गई है। इसलिए जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहता है वह ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है। आवेदन करने के लिए आपको dopsportsrecruitment.cept.gov.in पर विजिट करना होगा।
इस भर्ती प्रक्रिया के लिए दसवीं पास से लेकर ग्रेजुएट पास व्यक्ति आवेदन कर सकता है। सबसे अच्छी बात है कि इसमें आपको किसी भी तरह का एग्जाम या फिर इंटरव्यू देने की आवश्यकता नहीं है। आपका सिलेक्शन केवल मेरिट के आधार पर किया जाएगा। इन पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती दसवीं कक्षा में उत्तीर्ण होने वाले मार्क्स के आधार पर तैयार की जाएगी।
इसलिए जो कैंडिडेट दसवीं कक्षा में अच्छे अंक के साथ पास हुए हैं उनके लिए यह भर्ती काफी सुनहरा अवसर है। इसे अपने हाथ से न जाने दें। आईडीबीआई बैंक में भी बंपर भर्तियां निकली हैं। कुल 2100 पदों पर होने वाली भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस वैकेंसी में ग्रेजुएशन पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। जो भी अभ्यर्थी इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं उन्हें आईडीबीआई बैंक की आधिकारिक वेबसाइट idbibank.in पर जाकर आवेदन करना होगा।
Comments