टेक्नोलॉजी डेस्क : स्मार्टफोन निर्माता कंपनी OnePlus अपने नए फ़ोन को भारत में लॉन्च करने जा रही है. इन फ़ोन्स की लॉन्चिंग डेट की घोषणा हो चुकी है. आपको बता दें वन प्लस ने पुष्टि की है कि उसके दो नए स्मार्टफोन OnePlus 12 और OnePlus 12R फोन 23 जनवरी, 2024 को भारत सहित दुनिया भर में लॉन्च होंगे। आइये जानें फोन से जुड़ी कुछ खास बातें-
जानें OnePlus 12 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन –
OnePlus 12 Launch : बैटरी –
बैटरी की बात करें तो OnePlus 12 फोन 5,400mAh बैटरी, 100W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा है।
OnePlus 12 Launch : प्रोसेसर –
OnePlus 12 Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट पर चलेगा है।
OnePlus 12 Launch : रैम और स्टोरेज-
फ़ोन OnePlus 12 चार वेरिएंट 12 GB रैम + 256 GB स्टोरेज, 16 GB रैम + 512 GB स्टोरेज, 16 GB रैम + 1 TB स्टोरेजऔर 24 GB रैम + 1 TB स्टोरेज में में लॉन्च होगा।
OnePlus 12 Launch : डिस्प्ले-
डिस्प्ले की बात करें तो OnePlus 12 में 6.82 इंच BOE X1 OLED स्क्रीन, 2K रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है।
OnePlus 12 Launch : एंड्रॉइड सिस्टम-
OnePlus 12 फोन Android 14 बेस्ड ColorOS 14 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है।
OnePlus 12 Launch : कैमरा-
जबकि OnePlus 12 में कैमरा 50MP प्राइमरी, 50MP अल्ट्रा वाइड लेंस और 64MP 3X पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा मिलता है। वहीं सेल्फी के लिए फोन 32MP कैमरा के साथ आता है।
OnePlus 12 Launch : जानें इसकी कीमत-
OnePlus 12 स्मार्टफोन की भारत में कीमत लगभग 50040 रुपये से शुरू होगी। 16 GB रैम + 512 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत करीब 55860 रुपये, 16 GB रैम + 1 TB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत लगभग 61680 रुपये होगी जबकि 24 GB रैम + 1 TB स्टोरेज की कीमत लगभग 67500 रुपये है।
Comments