भोपाल मेट्रो न्यूज़ :मेट्रो स्टेशनों का निरीक्षण करेगी सीएमआरएस टीम

भोपाल मेट्रो न्यूज़ :मेट्रो स्टेशनों का निरीक्षण करेगी सीएमआरएस टीम

भोपाल मेट्रो के स्ट्रक्चर के काम काफी तेजी से चल रहे हैं। सुभाष नगर से एम्स तक 5 स्टेशन काम पूरा हो गया, जबकि डीआरएमए अलकापुरी और एम्स मेट्रो स्टेशन के काम अंतिम चरण में चल रहा है। जबकि तीन स्टेशन का काम पूरा होते ही रेलवे की सीएमआरएस टीम को मध्य प्रदेश मेट्रो कंपनी पत्र भेजेगी। इसके बाद सीएमआरएस टीम निरीक्षण करने के बाद कंपनी को सुरक्षा का प्रमाण पत्र सौंपेगी। मेट्रो अधिकारियों के अनुसार सुभाष नगर, केंद्रीय विद्यालय, बोर्ड ऑफिस, एमपी नगर और रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का इंटीरीयर वर्क पूरा हो चुका है। जबकि डीआरएम , अलकापुरी और एम्स के मेट्रो स्टेशन का काम अंतिम चरण में चल रहा है। 
स्टील ब्रिज को जोड़ने का काम शुरू

हबीबगंज रेलवे क्रासिंग पर बायडक्ट की जगह स्टील ब्रिज बनाया जा रहा है, जिस पर मेट्रो का ट्रैक बिछेगा। इस ब्रिज के पार्ट्स को जोड़ने का काम भी लगभग पूरा हो गया है, जबकि दूसरा स्टील ब्रिज रेलवे क्रासिंग से डीआरएम ऑफिस तक बनेगा। इसके पार्टस भी बनना शुरू हो गया है। रेलवे की हरी झंडी मिलते ही रेलवे ट्रैक के ऊपर क्रेन  से ब्रिज को फिट कर दिया जाएगा। 

रानी कमलापति तक ट्रायल हो चुका
सुभाष नगर से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के पिछले दो माह से मेट्रो का ट्रायल रन चल रहा है। ट्रायल रन करीब 2000 किमी का करना था, जो लगभग पूरा होने को आ गया है। जबकि तीन कोच की एक और मेट्रो जल्द भोपाल पहुंचने वाली है। सभी काम 4 से 5 महीने में पूरे होंगे, जिसके बाद पब्लिक रन शुरू होने की उम्मीद है। इसके पहले सीएमआरएस टीम दिल्ली से भोपाल पहुंचेंगी। सब कुछ ठीक होने के बाद मेट्रो को पब्लिक के लिए चलाने सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments