छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों में मिली हार के बाद से कांग्रेस ने पार्टी से बगावत करने वाले और चुनावांे में पार्टी के खिलाफ काम करने वाले नेताओं को बाहर का रास्ता दिखाना शुरू कर दिया है। बीते दिनांे कांग्रेस ने दो पूर्व विधायकों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया था, लेकिन हाल ही में पार्टी के कद्दार नेता और पूर्व विधायक मोहित राम केरकेट्टा ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।
मोहित राम ने अपना इस्तीफा पीसीसी चीफ दीपक बैज को सौंपा है। मोहित राम ने पार्टी के कई फैसलों को गलत ठहराया है। उन्होंने अपने इस्तीफा में कहा है कि उपरोक्त विषयांतर्गत लेख है कि मैं मोहित राम, पाली तानाखार विधानसभा, क्षेत्र क्रमांक 23 से पूर्व विधायक एवं पूर्व उपाध्यक्ष, मुख्यमंत्री अधोसंरचना उन्नयन एवं विकास प्राधिकरण (राज्यमंत्री दर्जा) हूं। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता एवं समस्त पदों से अपना इस्तीफा दे रहा हूं।
आपको बता दें कि मोहित राम से पहले कांग्रेस नेता और प्रत्याशी महंत राम सुंदर दास ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने चुनावों में मिली हार से निराश होकर इस्तीफा दिया था। वही ठीक इससे पहले दिलीप षड़ंगी ने भी अपना इस्तीफा दिया था।
Comments