राम मंदिर : अयोध्या में रहेगी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, आ रही है तारीख

राम मंदिर : अयोध्या में रहेगी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, आ रही है तारीख

अयोध्या : भगवान राम की नगरी अयोध्या में मंदिर का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो गया है। अब राम-जानकी के विराजने की घड़ी भी आ रही है। मंदिर में भगवान की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम की तारीख सुनिश्चित कर दी गई है। प्रशासन ने यहां की सुरक्षा के कड़े इंताज भी शुरू कर दिया है।

22 जनवरी को रामलला अयोध्या में अपने स्थान पर विराजेंगे। राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए यह पर भव्य कार्यक्रम होगा। मंदिर समिति की ओर से इसके लिए निमंत्रण भी भेजा जा रहा है। नामी गिरामी लोग भगवान के दर्शन के लिए 22 जनवरी को अयोध्या पहुंच सकते हैं।

पर्यटन को बढ़ावा

भगवान राम की धरती अयोध्या को सजाने में प्रशासन और हिन्दू धर्म के लोग कोई भी कमी नहीं छोड़ रहे हैं। सुरक्षा की दृष्टि से जगह जगह सीसीटीवी कैमरे भी लगाये जा रहे हैं। इसके साथ ही अयोध्या एयरपोर्ट और वॉटर मेट्रो के संचालन का शुभारंभ भी यहां किया जायेगा।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 22 जनवरी को अयोध्या में होंगे जहां वह भगवान की विशेष पूजा में शामिल होंगे। जानकारी यह भी मिल रही है कि 25 दिसंबर को अटल विहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर अयोध्या एयरपोर्ट का उद्घाटन भी प्रधानमंत्री कर सकते हैं। इसके साथ सरयू नदी में संचालित होने वाली वॉटर मेट्रो का संचालन का उद्घाटन भी इसी दिन प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा किया जा सकता है। पर्यटन की दृष्टि से अयोध्या को पूरी तरह से विकसित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राम मंदिर के कार्यक्रमों को लेकर सभी व्यवस्थाओं के संबंध में दिशा निर्देश दिए हैं।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments