गोलू कैवर्त ब्यूरो हेड बलौदाबाजार : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा द्वारा जिला में शराब जुआ, सट्टा के अवैध कारोबार में सलिप्त आपराधिक आचरण वाले व्यक्तियों पर कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिया गया है जिसके परिपालन में अति0पुलिस अधीक्षक एवं थाना प्रभारी केसर पराग के नेतृत्व में विशेष अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में आज दिनांक 16/12/23 को मुखबिर लगाकर टीम गठीत कर ग्राम कोहरौद हेचरी के पास घेराबंदी कर रेड कार्यवाही कर 52 पत्ती ताश से जुआ खेलते हुए कुल 9 जुआरियों को पकडा गया एवं जुआरियों से कुल 35030/- बरामद कर जप्त किया गया एवं धारा 13 जुआ एक्ट, धारा 3(2) छ. ग. जुआ प्रति.अधि. 2022 के तहत कार्यवाही की गई।जब से केसर पराग लवन थाना प्रभारी के रूप में पदस्थ हुए तब से थाना प्रभारी अपराधियों पर लगातार नकेल कस रहे हैं जिससे लगातार अपराध का ग्राफ में कटौती देखने को मिल रहा है इसके अलावा अपराधियो में केसर पराग थाना प्रभारी के नाम से दहशत में है।साफ शब्दों में कहे तो अपराध जगत से जुड़े लोगों के लिए थाना प्रभारी केसर पराग का नाम ही काफी है वही फरियाद करने वाले आवेदकों के लिए एक ईमानदार एवं बेदाग थाना प्रभारी के रूप में लोगों से कॉफी अच्छा सकारात्मक उपलब्धि हासिल भी हो रहा है।क्षेत्र के आमजनों में थाना प्रभारी की कार्रवाई बहुत ही सराहनीय एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन लगातार दिखाई दे रहा है, जिसके चलते आमजनों में थाना प्रभारी को लेकर जबरदस्त उत्साह भी है।
नाम आरोपी-
अपराध क्र. 00/23 धारा 13 जुआ एक्ट, छ. ग जुआ प्रति. अधि. 2022 की धारा 3(2)
01. द्वारिका बंजारे पिता बीरबल बंजारे उम्र 22 वर्ष ग्राम धाराशिव
02. फूल सिंह बांधे पिता गेंदु राम उम्र 21 वर्ष ग्राम धाराशिव
03. तुलेश्वर बंजारे पिता मनीराम बंजारे उम्र 30 वर्ष ग्राम कोहरौद
04. महेश कुमार साहू पिता बुधराम साहू उम्र 38 वर्ष ग्राम कुम्हारी
05.परमानंद खुटे पिता शोभित उम्र 36 वर्ष ग्राम धौराभाठा
06.दिलेश्वर बंजारे पिता गोवर्धन उम्र 36 वर्ष ग्राम धाराशिव,
07. सोनू कोसले पिता हीरालाल उम्र 35 वर्ष ग्राम कोहरौद
08.निर्मलेश्वर बंजारे पिता गोवर्धन उम्र 35 वर्ष ग्राम धाराशिव
09. दिल कुमार नवरंगी पिता हरि राम उम्र 48 वर्ष ग्राम पनगांव थाना सिटी कोतवाली ब. बा.
Comments