बालोद जिले में निरंतर जारी है विकसित भारत संकल्प यात्रा

बालोद जिले में निरंतर जारी है विकसित भारत संकल्प यात्रा

   बालोद   : आज ग्राम हरदी ट, भरदा ट, दरबारी नवागांव और डेंगरापार में किया गया आयोजन विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को किया गया केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने एवं इनसे लाभ लेने वाले हितग्राहियों से संवाद करने के उद्देश्य से शुरू की गई ’विकसित भारत संकल्प यात्रा’ का सफर बालोद जिले में निरंतर जारी है। आज जिले के डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम हरदी ट और भरदा ट तथा बालोद विकासखण्ड के ग्राम दरबारी नवागांव और डेंगरापार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान ’विकसित भारत संकल्प यात्रा’ प्रचार रथ के ग्राम में आगमन होने पर महिलाओं तथा ग्रामीणों द्वारा पूजा-अर्चना कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम स्थलों में विभिन्न विभागों द्वारा आम जनता को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करने स्टाॅल भी लगाया गया था। जिसमें संबंधित विभाग के अधिकारियों के द्वारा आमजनता को योजनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई तथा उसका लाभ उठाने प्रेरित किया गया। कार्यक्रम स्थल में स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा आमलोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवाईयाॅ भी वितरित की गई। इस अवसर पर केन्द्र सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को सामग्रियों का वितरण भी किया गया।

डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम हरदी ट में आयोजित कार्यक्रम में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 132 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड वितरीत किया गया, जिसमें 45 नए कार्ड बनाए गए हैं। 36 लोगों का सिकलसेल जाॅच किया गया। उज्जवला योजना के अंतर्गत 04 हितग्राही को घरेलू रसोई गैस कनेक्शन का वितरण किया गया। किसान सम्मान निधि के तहत 02 हितग्राहियों का नवीन पंजीयन किया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना की लाभार्थी श्रीमती मोहनी बाई ठाकुर ने अपने अनुभव भी साझा किया। कार्यक्रम में सरपंच श्रीमती शशीकला ठाकुर, जनपद पंचायत डौण्डीलोहारा की सीईओ श्रीमती रोशनी भगत सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।  इसी प्रकार ग्राम भरदा ट में आयोजित कार्यक्रम में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 176 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड वितरीत किया गया, जिसमें 08 नए कार्ड बनाए गए हैं। उज्जवला योजना के अंतर्गत 05 हितग्राही को घरेलू रसोई गैस कनेक्शन का वितरण किया गया। किसान सम्मान निधि के तहत 02 हितग्राहियों का नवीन पंजीयन किया गया तथा 02 किसानों को केसीसी वितरण किया गया। कार्यक्रम में सरपंच श्रीमती राधिका देवांगन सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे। 
     

बालोद विकासखण्ड के ग्राम दरबारी नवागाॅव में आयोजित कार्यक्रम में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 03 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड वितरीत किया गया तथा 77 नए आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं। उज्जवला योजना के अंतर्गत 05 हितग्राही को घरेलू रसोई गैस कनेक्शन का वितरण किया गया। किसान सम्मान निधि के तहत 03 हितग्राहियों का नवीन पंजीयन किया गया तथा 02 किसानों को केसीसी वितरण किया गया। कार्यक्रम में जनपद सदस्य श्री छगन देशमुख, सरपंच गिरीश निर्मलकर, जनपद पंचायत बालोद के सीईओ श्री पीताम्बर यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे। इसी प्रकार ग्राम डेंगरापार में आयोजित कार्यक्रम में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 03 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड वितरीत किया गया तथा 17 नए आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं। उज्जवला योजना के अंतर्गत 03 हितग्राही को घरेलू रसोई गैस कनेक्शन का वितरण किया गया। किसान सम्मान निधि के तहत 03 हितग्राहियों का नवीन पंजीयन किया गया तथा 03 किसानों को केसीसी वितरण किया गया। कार्यक्रम में जनपद सदस्य श्री छगन देशमुख, सरपंच श्री मिथलेश भुआर्य, जनपद पंचायत बालोद के सीईओ श्री पीताम्बर यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments