महिंद्रा बोलेरो को मिलेगा नया अवतार, SUV में किए जाएंगे ये खास अपडेट

महिंद्रा बोलेरो को मिलेगा नया अवतार, SUV में किए जाएंगे ये खास अपडेट

बात अगर SUVs की हो रही हो तो, महिंद्रा बोलेरो का नाम लिए बिना आप रह ही नहीं सकते हैं. ये वो कार है जिसने गांव से लेकर शहरों तक में ऑफ-रोडिंग के नाम पर झंडे गाड़ रखे हैं. अच्छी बात ये कि बोलेरो के दाम भी बजट में रहे हैं. आज भी ग्रामीण इलाकों में ज्यादातर कार खरीदने वालों की पहली पसंद महिंद्रा बोलेरो ही होगी.

महिंद्रा बोलेरो को साल 2000 में भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था. इस SUV को आए अब 23 साल पूरे हो चुके हैं. इस बीच इसे कई बार अपडेट किया जा चुका है और एक बार फिर ये SUV नए अवतार में आने वाली है. जानिए इसमें क्या कुछ खास होगा.

नई बोलेरो को महिंद्रा के नए प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा. इसे कोडनेम U171 दिया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी नई बोलेरो के डिजाइन और फीचर्स में खास अपडेट जोड़ेगी. ये भी कहा जा रहा है कि इस SUV को कई सारे सिटिंग ऑप्शन्स में लॉन्च किया जाएगा.

Mahindra Bolero Neo Plus

महिंद्रा बोलेरो को कई सिटिंग ऑप्शन में लाया जाएगा. इनमें से एक 5-सीटर वर्जन होगा जिसकी लम्बाई 4 मीटर से कम होगी. ये मॉडल मौजूदा बोलेरो और बोलेरो नियो को रिप्लेस करेगा. इसके अलावा एक थ्री-रो मॉडल भी होगा जो 7-सीटर ऑप्शन में आएगा. इसे महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस नाम से लाया जा सकता है.

Mahindra Bolero की सेफ्टी

नई बोलेरो को Bharat NCAP क्रैश टेस्ट में अच्छी सेफ्टी रेटिंग मिले, इसके लिए बोलेरो में कुछ खास सेफ्टी फीचर्स जोड़े जा सकते हैं. उम्मीद की जा रही है कि नई बोलेरो की तीसरी रो में Mahindra ScorpioN की तरह फॉरवर्ड फेसिंग सीट्स दी जाएंगी. इतना ही नहीं बोलेरो का 9-सीटर मॉडल भी लाया जा सकता है, जो फोर्स सिटीलाइन MUV को टक्कर देगा. इतना ही नहीं नई बोलेरो कई सारे व्हीलबेस ऑप्शन में लॉन्च किया जा सकता है.

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments