एक दिन में 78 सांसद पूरे सत्र के लिए सस्पेंड

एक दिन में 78 सांसद पूरे सत्र के लिए सस्पेंड

नई दिल्ली :  संसद के शीतकालीन सत्र के 11वें दिन (18 दिसंबर) दोनों सदनों से 78 सांसद सस्पेंड कर दिए गए। असल में संसद में सुरक्षा चूक के मसले पर लोकसभा में लगातार चौथे दिन हंगामा हुआ। लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने 33 सांसदों को सस्पेंड कर दिया। इनमें नेता अधीर रंजन चौधरी समेत कांग्रेस के 11 सांसद, तृणमूल कांग्रेस के 9, डीएमके के 9 और 4 अन्य दलों के सांसद शामिल हैं।

इसके बाद राज्यसभा में भी हंगामा हुआ। इसके चलते सभापति जगदीप धनखड़ ने 45 विपक्षी सांसदों को पूरे सत्र के लिए (22 दिसंबर तक) निलंबित कर दिया।

इससे पहले 14 दिसंबर को लोकसभा से 13 सांसद निलंबित किए गए थे। इनमें कांग्रेस के 9, CPI (M) के 2, DMK और CPI के एक-एक सांसद थे। इनके अलावा राज्यसभा सांसद डेरेक ओ’ब्रायन को भी 14 दिसंबर को सस्पेंड किया गया था। शीतकालीन सत्र से अब तक कुल मिलाकर 92 सांसदों को सस्पेंड किया जा चुका है।

राज्यसभा में सांसदों की संख्या 245 है। इसमें भाजपा और उसके सहयोगी दलों के 105, I.N.D.I.A के 64 और अन्य 76 हैं। इनमें से विपक्ष के 46 सांसद पूरे सेशन के लिए सस्पेंड कर दिया गया है।

वहीं, लोकसभा में इस समय सांसदों की संख्या 538 है। इसमें NDA के 329, I.N.D.I.A के 142 और अन्य दलों के 67 सांसद हैं। इनमें से 46 सांसद पूरे सत्र के लिए सस्पेंड हो चुके हैं।

वरिष्ठ पत्रकार और राजनीतिक विश्लेषक के. विक्रमराव के मुताबिक संसद से एक दिन में इतनी बड़ी संख्या में सदस्यों का निलंबन पहली बार हुआ है।

लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने कार्यवाही शुरू होते ही 15 मिनट की स्पीच दी। कहा कि घटना पर राजनीति होना दुर्भाग्यपूर्ण है। हंगामा बढ़ा तो सदन की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित हो गई। बाद में यह 2 बजे और फिर कल तक के लिए स्थगित कर दी गई। सांसदों के निलंबन के बाद लोकसभा कल (मंगलवार) तक के लिए स्थगित हो गई।​​​

लोकसभा से इन सांसदों को निलंबित किया गया

सांसद का नाम पार्टी
1 कल्याण बनर्जी तृणमूल कांग्रेस
2 ए राजा द्रमुक
3 टी सुमति द्रमुक
4 दयानिधि मारन द्रमुक
5 अपारूपा पोद्दार तृणमूल कांग्रेस
6 प्रसून बनर्जी तृणमूल कांग्रेस
7 ईटी मोहम्मद बशीर मुस्लिम लीग
8 जी सेल्वम द्रमुक
9 सीएन अन्नादुराई
द्रमुक

10 अधीर रंजन चौधरी कांग्रेस
11 असीत कुमार मल तृणमूल कांग्रेस
12 कौशलेंद्र कुमार जद यू
13 एंटो एंटनी कांग्रेस
14 एसएस पलानीमिनिकम द्रमुक
15 अब्दुल खलीक कांग्रेस
16 थिरूनावुक्करासर कांग्रेस
17 प्रतिमा मंडल तृणमूल कांग्रेस
18 काकोली घोष तृणमूल कांग्रेस
19 के मुरलीधरन कांग्रेस
20 सुनील मंडल तृणमूल कांग्रेस
21 एस रामालिंगम द्रमुक
22 के सुरेश कांग्रेस
23 अमर सिंह कांग्रेस
24 राजमोहन उन्नीथन कांग्रेस
25 गौरव गोगोई कांग्रेस
26 टीआर बालू द्रमुक
27 के कानी नवास मुस्लिम लीग
28 के वीरस्वामी द्रमुक
29 एनके प्रेमचंद्रन आरएसपी
30 सौअत राय तृणमूल कांग्रेस
31 शताब्दी राय तृणमूल कांग्रेस
32 के जयकुमार कांग्रेस
33 विजय वसंत कांग्रेस

राज्यसभा से सस्पेंड किए गए सांसद

प्रमोद तिवारी,जयराम रमेश,डॉ. अमी याजनिक,नरेंद्रभाई जे. राठवा,सईद नासिर हुसैन,फुलो देवी नेताम,शक्तिसिंह गोहिल,के सी वेणुगोपाल,रजनी अशोकराओ पाटिल,रंजीत रंजन,इमरान प्रतापगढ़ी,रणदीप सिंह सुरजेवाला,सुखेंदु शेखर रे, मोहम्मद नदिमुल हक,अबीर रंजन विश्वास,सांतनु सेन,मौसम नूर,प्रकाश चिक बराइक,समिरुल इस्लाम,एम. शनमुगम, एनआर इलेंगो, कनिमोझी एनवीएन सोमू,आर गिरिराजन, मनोज कुमार झा, फैयाज अहमद, वी सिवासदन,रामनाथ ठाकुर, अनिल प्रसाद हेगड़े,वंदना चव्हाण,रामगोपाल यादव,जावेद अली खान,महुआ मांझी,जोस के मनि,अजित कमार भुयान।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments