मुझे मेरे देश में कोई खतरा नहीं है…डंकी के जरिए शाहरुख ने किसको दिया ये संदेश?

मुझे मेरे देश में कोई खतरा नहीं है…डंकी के जरिए शाहरुख ने किसको दिया ये संदेश?

बस तीन दिनों का इंतजार और उसके बाद हर तरफ शाहरुख खान हार्डी बनकर छा जाएंगे. उनकी फिल्म डंकी 21 दिसंबर को रिलीज हो रही है, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हालांकि फिल्म के आने से तीन दिन पहले मेकर्स ने इस फिल्म का एक नया गाना रिलीज कर दिया है. जो नया गाना सामने आया है उसका नाम है, ‘बंदा’

ये डंकी का चौथा गाना है. इससे पहले इस फिल्म के तीन और गाने रिलीज हो चुके हैं, जिसे लोगों का खूब प्यार मिला. वहीं अब इस नए गाने के जरिए भी शाहरुख छाने को तैयार हैं. इस गाने में शाहरुख के साथ तापसी पन्नू भी नजर आ रही हैं. इस गाने में शाहरुख खान अलग-अलग रूप में नजर आ रहे हैं. कभी वो कुश्ती करते दिख रहे हैं तो कभी वो मैदान में दौड़ते नजर आ रहे हैं. गाने में तापसी के लिए उनका प्यार भी दिख रहा है और दोस्तों के लिए दोस्ती भी..

दिल जीतने वाला संदेश

इस गाने के आखिर में शाहरुख एक दिल जीतने वाला संदेश भी देते दिख रहे हैं. वो विदेश में कोर्ट में जज के सामने खड़े नजर आ रहे हैं और दूसरे देश में अपने देश के लिए एक बड़ा मैसेज दे रहे हैं. वो कहते हैं, “नहीं जज साहब, मुझे मेरे देश में कोई खतरा नहीं है. मेरा देश जैसा है मेरा है. मैं यहां रहने के लिए अपने देश को गाली नहीं दूंगा.” गाने के आखिर में शाहरुख बोलते हैं, “जय हिंद.”

Srk Song Tweet

शाहरुख खान ने ट्वीट में क्या लिखा?

शाहरुख ने इस बारे में ट्वीट भी किया है. गाने को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “तुम जो मांग लोगे ये दिल तो जान दे देगा ये बंदा. वादों का, इरादों का और अपने यारों का यार. और एक और यार, दिलजीत दोसांझ पाजी ने इस गाने में जान भर दी है.” उन्होंने दिलजीत के लिए लिखा, “शुक्रिया पाजी हार्डी को बंदा बनाने के लिए ताकि लोग उसे प्यार कर सकें.”

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments