बस्तर : जिले के जगदलपुर से लगे धुरगुड़ा के प्रयास आवासीय विद्यालय में कल 9वीं के छात्र द्वारा की गई आत्महत्या के मामले में अब विद्यार्थी परिषद ने आवाज उठाना शुरू कर दिया है। उन्होंने सहायक आयुक्त सहित अधीक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें बर्खास्त करने की मांग की है। साथ ही विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने कलेक्ट्रेट के सामने धरना भी दिया है।
कल जिले के धुरगुड़ा में स्थित प्रयास आवासीय विद्यालय में 9वीं के छात्र ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। इसका कारण डिप्रेशन बताया गया था। मामले में कोतवाली पुलिस ने जांच भी शुरू कर दी है। लेकिन आज विद्यार्थी परिषद ने इस मुद्दे में आवाज उठाई है। विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट के सामने जाकर घरना दिया है। उन्होंने सहायक आयुक्त सहित अधीक्षक के खिलाफ मामला दर्ज किए जाने की मांग रखी है। साथ ही उन्हें बरखास्त किए जाने की मांग भी की है। विद्यार्थी परिषद ने कहा है कि मामले में जब तक पारदर्शिता के साथ तहकीकात नहीं होती तब तक वे चुप नहीं बैठेंगे।
Comments