घर में इन 7 पौधों को लगाने से बनी रहती है मां लक्ष्मी की कृपा

घर में इन 7 पौधों को लगाने से बनी रहती है मां लक्ष्मी की कृपा

जीवन यापन करने के लिए पैसे बहुत जरूरी  है। जिसके लिए हर इंसान दिन रात काम करता है। लेकिन इसके बावजूद घर में समृद्धि नहीं आती और पैसे की कमी अक्सर बनी रहती है। जिसका सबसे बड़ा कारण वास्तु दोष हो सकता है। वास्तु दोष किसी भी घर की खुशियां छीन लेने के लिए काफी है। यदि किसी घर में वास्तु दोष फैल जाए तो इंसान को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे घरों में घरेलू कलह, आर्थिक बदहाली, मानसिक तनाव और वाद-विवाद हमेशा बना रहता है. इसके साथ ही घर के सदस्यों की तरक्की रुक जाती है।

इन सभी चीज़ो से बचने के लिए घर में ऐसे पेड़-पौधे लगाएं जो आपकी आर्थिक, शारीरिक, मानसिक स्थिति, रिश्‍तों, तरक्‍की आदि पर सकारात्‍मक असर डालें. जानते हैं कि वास्तु शास्‍त्र में कौन से पौधों को लगाना शुभ माना गया है, जो धन-दौलत दिलाते हैं। 

इन प्लांट को लगाने से वास्तु दोष होगा दूर 

तुलसी 

भारत में हर हिन्दू घर में तुलसी का पौधा देखने को मिल जाता है. वैसे तो इसका पूजा पाठ का बहुत महत्तव है, लेकिन इसे आर्थिक तरक्की के लिए भी अच्छा माना जाता है. घर में इसके पौधे को लगाने से धन-संपत्ति बनी रहती है। 

एलोवेरा

जिस एलोवेरा को बालों और स्किन के लिए बेस्ट माना जाता है, उसे किस्मत के लिए भी अच्छा माना जाता है. ये पौधा घाव भरने के लिए भी रामबाण माना जाता है. घर पर लगाने से संपन्नता आती है। 

श्वेतार्क

वास्तु में श्वेतार्क के पौधे की काफी मान्यता है. इस पौधे को घर के दरवाजे या फिर गैलरी में लगाना शुभ माना जाता है. इस पौधे से दूध निकलता है और कभी भी दूध वाले पौधों को घर के अंदर नहीं लगाना चाहिए. माना जाता है कि इस पौधे को लगाने से कभी धन की कमी नहीं रहती है। 

अश्वगंधा

वास्तु शास्त्र में अश्वगंधा के पौधे को सुख-समृद्धि प्रदान करने वाला पौधा माना गया है. इस पौधे को घर में लगाने से बिगड़े काम बनते हैं और कभी धन की कमी से जूझना नहीं पड़ता। 

मनी ट्री

वास्तु शास्त्र में मनी ट्री को धन वर्षा वाला पौधा माना गया है. यह एक विदेशी पौधा है, जिसे आप नर्सरी से खरीद सकते हैं. इस पौधे को लगाने से सुख-समृद्धि और धन की प्राप्ति होती है। 

शमी का पेड़


शमी के पेड़ को काफी शुभ माना गया है. वास्तु के अनुसार शमी का पेड़ लगाने से सुख-समृद्धि आती है और निर्धनता दूर होती है। 

मनी प्लांट

मनी प्लांट के पौधे को वास्तु शास्त्र में शुभ माना गाया है. मनी प्लांट का पौधा अक्सर लोगों के घरों में लगा दिख जाता है. इस पौधे के बारे में मान्यता है कि जैसे-जैसे यह पौधा बढ़ता है, वैसे-वैसे घर में धन बढ़ता है. लेकिन ध्यान रखें कि इस पौधे की बेल हमेशा ऊपर की ओर जानी चाहिए। 

हरसिंगार

हरसिंगार : हरसिंगार का पौधा घर में लगाने पर घर का माहौल खुशनुमा हो जाता है. लोगों के नकारात्मक विचार धीरे धीरे समाप्त हो जाते हैं. उनका आत्मविश्वास बढ़ता है. उनके कारोबार में वृद्धि होती है जिससे उनके घर में धन वर्षा होती है। 

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments