INDIA गठबंधन की चौथी बैठक जारी, सीटों के बंटवारे के लिए 31 दिसंबर तक का समय, सांसदों के निलंबन का उठा मुद्दा

INDIA गठबंधन की चौथी बैठक जारी, सीटों के बंटवारे के लिए 31 दिसंबर तक का समय, सांसदों के निलंबन का उठा मुद्दा

दिल्ली ; देश की राजधानी दिल्ली मेंINDIA गठबंधन की चौथी बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे बड़ी संख्या में वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। इस बैठक में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव, जदयू नेता नीतीश कुमार, टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी दिल्ली, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल शामिल है। इस बैठक में लोकसभा चुनाव में सेटों के बटवारे को लेकर चर्चा लगातार जारी है। बैठक में हर नेता अपने अपने सुझाव अलग से रख रहा है। तो वही TMC ने INDIA गठबंधन की कई पार्टियों के साथ मिलकर सभी सीटों के बंटवारे पर बातचीत को पूरा करने के लिए 31 दिसंबर 2023 की समय सीमा तय की है। साथ ही नए सिरे से रणनीति बनाने समेत कई मुद्दों पर चर्चा लगातार जारी है। 

बड़ी संख्या में सांसदों को किया निलंबित 

बता दें कि लोकसभा चुनाव होने में महज कुछ ही महीनो का समय बचा है। ऐसे में हर पार्टी बड़ी संख्या में सीट अपने दल के नाम करने लगी है। इसी कड़ी में विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के सदस्यों की बैठक दिल्ली के अशोका होटल में किया गया। जहां  मंगलवार को  एक बार फिर लोकसभा से 49 सांसदों को सस्पेंड कर दिया गया। इस हिसाब से निलंबित सांसदों की कुल संख्या अब तक 141 हो गई है। जो की अपने आप में ही रिकॉर्ड है। 

लोकसभा और राज्यसभा से इन्हे किया गया निलंबित 

बता दें कि सोमवार को विपक्ष के 78 सांसदों को निलंबित कर दिया गया था। तो वही पिछले हफ़्ते 14 सदस्यों को निलंबित किया गया। जिसमे लोकसभा से निलंबित विपक्षी सांसदों में कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी, तृणमल कांग्रेस के सौगत राय, डीएमके के टीआर बालू और दयानिधि मारन शामिल हैं।  तो वही राज्यसभा से जयराम रमेश, प्रमोद तिवारी, केसी वेणुगोपाल, इमरान प्रतापगढ़ी, रणदीप सिंह सुरजेवाला और मोहम्मद नदीमुल हक़ जैसे सांसद शामिल हैं। 
 

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments