शीतकालीन सत्र  : अनुपूरक बजट में पीएम आवास, धान बोनस और महतारी वंदन योजना के लिए प्रावधान, सीएम साय ने इस योजना के लिए इतनी राशि मांगी…

शीतकालीन सत्र : अनुपूरक बजट में पीएम आवास, धान बोनस और महतारी वंदन योजना के लिए प्रावधान, सीएम साय ने इस योजना के लिए इतनी राशि मांगी…

रायपुर :  छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र में राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच नोक-झोंक हुई। बुधवार को विधानसभा के शुरू होते ही मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रथम अनुपूरक बजट पेश किया है। सीएम श्री साय द्वारा पेश बजट में 12 हजार 992 करोड़ 70 लाख 98 हजार 800 का अनुपूरक का प्रस्ताव पेश किया है। जिसमें पीएम आवास के लिए 3799 करोड़ प्रस्तावित किये गए है और धान पर बोनस के लिए 3800 करोड़ का प्रस्तावित गया है। साथ ही महतारी वंदन के लिए 1200 करोड़ का प्रावधान किया गया है।

राज्यपाल ने अंग्रेजी में दी अभिभाषण
राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने अंग्रेजी में अपने अभिभाषण की शुरुआत करते हुए कहा कि, छत्तीसगढ़ राज्य की छठवीं विधानसभा के प्रथम सत्र में आप सभी नवनिर्वाचित सदस्यों का हार्दिक स्वागत और अभिनंदन करता हूं। लोकतंत्र के इस पावन मंदिर में नवनिर्वाचित विधानसभा सदस्य के रूप में आपका अभिवादन करता हूं। साथ ही हमारे देश के महान संविधान, संवैधानिक-लोकतांत्रिक मूल्यों और आदर्श परंपराओं के प्रति अपना आदर भाव व्यक्त करता हूं, जिनके कारण आज इस सदन में आपको संबोधित करने का अवसर मिला है।

विपक्षी नेताओं ने जताई आपत्ति
राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन अंग्रेजी में अभिभाषण दे रहे थे। हालांकि हिंदी में भाषण की प्रति सभी सदस्यों को बांटी जा चुकी थी। इसे लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उन्हें बीच में टोकते हुए कहा कि सदन में अंग्रेजी समझने वाले लोग कम हैं। हिंदी में अभिभाषण की प्रति सबके पास है, इसलिए क्या इसे पढ़ा हुआ मान लिया जाए।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments