रेडियम की खोज, दुनिया का पहला क्रॉसवर्ड और अभिनेता गोविंदा का जन्म, देखें आज का इतिहास

रेडियम की खोज, दुनिया का पहला क्रॉसवर्ड और अभिनेता गोविंदा का जन्म, देखें आज का इतिहास

अमेरिका में पहली मूक हास्य फीचर फिल्म तिल्लीस पंचर्ड रोमांस रिलीज हुई. पुर्तग़ाली शासकों ने इंडोनेशिया को संप्रभु राष्ट्र घोषित किया. देश-दुनिया के इतिहास में 21 दिसंबर की तारीख में दर्ज घटनाओं का ब्यौरा इस प्रकार है.

इतिहास में 21 दिसंबर की बात करें तो यह दिन विज्ञान जगत के लिए बेहद अहम है. वर्ष 1898 में इसी दिन मैरी क्यूरी और उनके पति पियरे ने रेडियम की खोज की. खनिज का अध्ययन करते हुए जब उन्होंने उससे यूरेनियम अलग कर दिया तो पाया कि बाकी बचे हिस्से में अभी भी कोई रेडियोधर्मी तत्त्व बाकी था. उन्होंने इस तत्व को रेडियम नाम दिया.

देश-दुनिया के इतिहास में 21 दिसंबर की तारीख में दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का ब्यौरा इस प्रकार है:-

1898 : रसायन शास्त्री पियरे और मैरी क्यूरी ने रेडियम की खोज की.

1910 : इंग्लैंड के हुलटन में कोयला खदान में हुए विस्फोट में 344 श्रमिकों की मौत.

1914 : अमेरिका में पहली मूक हास्य फीचर फिल्म तिल्लीस पंचर्ड रोमांस रिलीज हुई.

1931 : आर्थर वेन का बनाया दुनिया का पहला क्रॉसवर्ड न्यूयॉर्क वर्ल्ड अखबार में प्रकाशित हुआ.

1949 : पुर्तग़ाली शासकों ने इंडोनेशिया को संप्रभु राष्ट्र घोषित किया.

1952 : सैफुद्दीन किचलू तत्कालीन सोवियत संघ का लेनिन शांति पुरस्कार पाने वाले पहले भारतीय बने.

1963 : जाने-माने फिल्म अभिनेता गोविंदा का जन्म.

1974 : पनडुब्बी के संचालन का प्रशिक्षण देने वाला पहला संस्थान आईएनएस सतवाहन विशाखापत्तनम में खुला.

1975 : मेडागास्कर में संविधान लागू.

1998 : नेपाल के प्रधानमंत्री गिरिजा प्रसाद कोइराला ने इस्तीफ़ा दिया.

2011 : देश के जाने-माने परमाणु वैज्ञानिक पी के आयंगर का निधन.
 

 

 






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments