थाना कसडोल की कार्रवाई, शराब कोचिए हुए जेल दाखिल,कार्रवाई से कोचिए फैल रहा है  दहशत

थाना कसडोल की कार्रवाई, शराब कोचिए हुए जेल दाखिल,कार्रवाई से कोचिए फैल रहा है दहशत

 गोलू कैवर्त ब्यूरो हेड बलौदाबाजार  :  पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  जिला बलौदाबाजार-भाटापारा के निर्देशन में  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  बलौदाबाजार - भाटापारा एंव अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बलौदा बाजार के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी कसडोल के द्वारा थाना कसडोल के समस्त अधिकारी/कर्मचारी को थाना क्षेत्रांतर्गत अवैध रूप से शराब जुआ, सट्टा पर सक्त कार्यवाही करने का दिशा निर्देश दिया गया था जिसके तारतम्य में दिनांक 20.12.2023  को थाना कसडोल के सउनि नेताम व थाना स्टाफ द्वारा टाउन पेट्रोलिंग पर रवाना हुए थे कि मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम खर्री मे अवैध शराब ब्रिकी करने रखे है। ग्राम खर्री मे ही शराब रेड कार्यवाही किया गया जिसमे तीन आरोपियों से क्रमशः (1) सुमेन्द्र केवट के पास से एक सफेद लाल रंग के जरीकेन के अन्दर लगभग 12 लीटर हाथ भटठी महुआ शराब किमती 2400/रू तथा (2) आदर्श केंवट पिता रामचरण केंवट उम्र 29 वर्ष ग्राम खर्री के कब्जे से 15 लीटर हाथ भटठी महुआ शराब किमती 3000/रू तथा (03) गौरव कुमार केंवट पिता मोतीराम उम्र 24 वर्ष साकिन खर्री के कब्जे से 10 लीटर हाथ भटठी महुआ शराब किमती 2000/रू जिसे समक्ष गवाहों के मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया लेकर विधिवत 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है। आरोपीयों  को न्यायालय पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है। तथा अन्य 03 आरोपियों के विरूध्द सामान उपलब्ध कराकर शराब पिलाते पाये जाने से आरोपियो के विरूध्द 36 सी आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है। सम्पुर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी लखेश केवट, सउनि श्रवण कुमार नेताम, प्र.आर भीम साहू, प्र.आर. दिनेश कुर्रे, आरक्षक हिमाशु सायतोडे, राज ध्रुव, शरद साहू, गनपत लहरे का विशेष योगदान रहा।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments