कसडोल : गुरू पर्व की पावन श्रृंखला में बाबा गुरुघांसीदास जी की जन्म स्थली विकास खंड मुख्यालय कसडोल के पोष्टमैटिक बालक क्षात्रावास में गुरूघासीदास जी के 267 वां जयंती सभी क्षात्रावासों के छात्रों के सहयोग से भब्य रुप से मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में राजमहंत पी के घृतलहरे रिटायर्ड कृषि अधिकारी शामिल हुये।कार्यक्रम की अध्यक्षता सतनामी कर्मचारी कल्याण समिति कसडोल के अध्यक्ष विनोद कुमार चेलक,विशिष्ट अतिथि केआसंदी में राजमहंत सी आर टंडन,प्रगतिशील छ ग सत.समाज के प्रबंधकारिणी सदस्य रामदास जांगडे ,नकुल बाधे अध्यक्ष प्र.छ ग सत.समाज कसडोल,शिवचरण साय संरक्षक,महंत राजेन्द्र टंडन,धनश्याम बारले,रोशन राय,हरिराम जांगडे,आर सी खुंटे,राजकुमार महिलांगे,यशवंत महिलांगे ,व्ही टंडन,के के बर्मन,राकेश रत्नाकर,संजूलता पटेल सहायक प्राध्यापक,सहित सभी छात्रावासों के अधीक्षक सहित भारी संख्या में छात्र छात्राएं एवं नगर वासी शामिल रहे।वक्ताओं ने बाबा गुरूघासीदास जी के सात वचनों एवं बियालिस अमृतवाणियों का बयान करते हुये सत के मार्ग में चलने ,मनखे मनखे एक समान के नारे को सामाजिक जीवन में उतारने की अपील किये।ग्राम तुरमा के पंथी कलाकारों ने अपनी शानदार प्रस्तुति देते हुये बाबा जी के महिमा का बखान किये।कार्यक्रम का संचालन मोहरसाय अजय अधीक्षक प्री मैटिक बालक क्षात्रावास ने शानदार रुप से किया।यह आयोजन प्रतिवर्ष भब्य रुप में मनाया जाता है।
Comments