विशेष पिछड़ी जनजाति के 2 गांवों में निवासरत 30 परिवारों को शत प्रतिशत केन्द्रीय योजनाओं से किया जायेगा लाभांवित  : कलेक्टर चन्दन कुमार

विशेष पिछड़ी जनजाति के 2 गांवों में निवासरत 30 परिवारों को शत प्रतिशत केन्द्रीय योजनाओं से किया जायेगा लाभांवित  : कलेक्टर चन्दन कुमार

 

गोलू कैवर्त ब्यूरो हेड बलौदाबाजार :  आज जिला कार्यालय सभागार में कलेक्टर  चंदन कुमार ने पीएम जनमन योजना के प्रभावी एवं समयबद्ध क्रियान्वयन के संबंध में संबंधित अधिकारियों की बैठक ली।उन्होंने प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान(पीएम.जनमन योजना) के अंर्तगत जिले में विशेष पिछड़ी जनजाति समूह कमार की सामाजिक आर्थिक उन्नति के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। कलेक्टर श्री कुमार ने जिले के चिन्हांकित सभी पी.वी.टी.जी.समुदाय के लोगों को प्रधानमंत्री जनमन योजना का लाभ दिलाने मिशन मोड में कार्ययोजना बनाकर सर्वे कराने तथा शिविर के माध्यम से कैंप लगाकर विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने बेहतर क्रियान्वयन के लिए प्रशिक्षण आयोजित करने तथा सर्वे का प्रारूप बनाने के लिए भी कहा। जिला पंचायत सीईओ नम्रता जैन ने प्रधानमंत्री जनमन योजना के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने पी.वी.टी.जी निवासरत गावों के सर्वे के पश्चात प्राप्त आंकड़े के आधार पर चिन्हांकित लोगों को लाभान्वित करने पूरी तत्परता से कार्य करने संबंधित अधिकारियों को प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि जनमन योजना के अंतर्गत प्रगति की एंट्री आनलाईन पोर्टल में भी की जाएगी और इसी के आधार पर समीक्षा की जाएगी।

आदिवासी विकास विभाग के प्रभारी सहायक आयुक्त श्री पटेल ने बताया कि प्रधानमंत्री जनमन योजना के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं से जिले के कसडोल विकासखण्ड अंतर्गत 2 गांवों में निवासरत 30 परिवारों को शत प्रतिशत केन्द्रीय योजनाओं से लाभांवित किया जायेगा। जिसके तहत बल्दाकछार में 25 परिवार एवं औराई में 5 परिवार निवासरत है। गौरतलब है कि विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय की सामाजिक और आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए प्रधानमंत्री जनमन योजना संचालित की जा रही है। इसके अंतर्गत विभिन्न विभागों के समन्वय से पेयजल, आवास, सड़क, मोबाईल मेडिकल यूनिट,छात्रावास निर्माण, आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से पोषण, वनधन केंद्र की स्थापना, इंटरनेट एवं मोबाईल सर्विस की उपलब्धता तथा आजीविका संवर्धन हेतु कौशल विकास सहित कुल 11 महत्वपूर्ण गतिविधियों का क्रियान्वयन किया जाएगा। बैठक में अपर कलेक्टर बीसी एक्का,डीएफओ मयंक अग्रवाल सहित अन्य संबंधित विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी गण मौजूद रहे।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments