आदर्श आचरण संहिता उलंघ्घन के आरोपी पंचायत सचिव हरिकिशन वर्मा पर जिला पंचायत जल्दी गाज गिराए नहीं तो होगी आंदोलन : मुरारी साहू सामाजिक कार्यकर्ता

आदर्श आचरण संहिता उलंघ्घन के आरोपी पंचायत सचिव हरिकिशन वर्मा पर जिला पंचायत जल्दी गाज गिराए नहीं तो होगी आंदोलन : मुरारी साहू सामाजिक कार्यकर्ता

 गोलू कैवर्त ब्यूरो हेड बलौदाबाजार : कसडोल विधानसभा में विधानसभा चुनाव अवधि में भाजपा विधायक प्रत्याशी के पक्ष में सकरी पंचायत सचिव हरिकिशन वर्मा निवासी कोलिहा(लवन)ने चुनाव आयोग एवं जिला प्रशासन के नियमों को बौने साबित करते हुए आदर्श आचरण संहिता के विपरीत काम करते हुए भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में माहौल बनाने के उद्देश्य से सोशल मीडिया व्हाट्सएप सहित विभिन्न अखबारों में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में प्रकाशित खबरों को विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर किये जाने का मामला सुर्खियों में आया था इतना ही नहीं आरोपी हरिकिशन वर्मा पर यह भी शिकायत कर्ताओं ने आरोप लगाया है कि उनके द्वारा भाजपा प्रत्याशी के आभार मेसेज को स्वयं के मोबाइल नंबर व्हाट्सएप स्टेटस पर लगाकर प्रचार प्रसार करते हुए भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में काम किये जाने की बात सामने आया है ।जिसको लेकर कसडोल विधानसभा के आमजनों सहित कांग्रेस नेताओं में मुरारी साहू, नारायण मांझी उपसरपंच ने कलेक्टर, जिला पंचायत सी ई ओ बलौदाबाजार के नाम आरोपी हरिकिशन के खिलाफ कार्रवाई किये जाने की मांग किये गए हैं।जिस पर मामले की गंभीरता पर जिला के जनहितैषी एवं संवेदनशील कलेक्टर ने तुरंत जांच के निर्देश देकर जिला पंचायत सी ई ओ को कार्रवाई करने के लिए कहे गए हैं लेकिन जिला पंचायत बलौदाबाजार के द्वारा अभी तक आरोपी पर कोई कार्रवाई नहीं होने से आरोपी हरिकिशन वर्मा के हौसले जिला पंचायत, जनपद पंचायत से पंख मिलने की खबर से शिकायत कर्ताओं में रोष पनप रहा है जबकि मामले में जांच प्रक्रिया को लगभग एक माह बीत गया है फिर भी आरोपी पर जांच का आंच नहीं पहुँचना जिला पंचायत,जनपद पंचायत  की कार्रवाई पर अनेक सन्देह उत्पन्न होता है।

कलेक्टर चन्दन कुमार ने आरोपी के पक्ष में किसी तरह का राहत नहीं बरतने को स्पष्ट निर्देश जिला पंचायत को दिये हैं फिर भी कलेक्टर के निर्देश का अवहेलना जिला पंचायत बलौदाबाजार द्वारा किये जाने की सूत्रों से जानकारी प्राप्त हो रही है जो चिंता का विषय है।जबकि एक सच्चाई यह भी है कि जिला  कलेक्टर चन्दन कुमार के एक्शन मूड के चलते ही यह मामला अभी भी जीवित अवस्था में है ,और कलेक्टर के रडार में आने वाले कोई भी आरोपी को राहत नहीं मिला है ,आरोपी हरिकिशन वर्मा पर गाज कलेक्टर के सख्त निर्देश पर जिला पंचायत जरूर गिराएगा यह भी विश्वास शिकायत कर्ताओं को है।आखिर एक तथ्य अभी तक लोगों के मन में बार बार घुमकर वापस आ रहा है कि इतने दिनों के बाद भी आरोपी हरिकिशन वर्मा पर जिला पंचायत गाज क्यो नहीं गिरा पा रहा है?क्या भाजपा सरकार आने से जिला पंचायत सी ई ओ भाजपा सरकार से घबराई हुई है और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर पा रही है या भाजपा नेता या किसी सत्ता पक्ष के नेताओं का दबाव जिला पंचायत सी ई ओ पर  कार्रवाई नहीं करने की बात को लेकर डर बनाने की है या कुछ और।तो आपको एक कड़वा सच यह भी बताते चलें कि आरोपी हरिकिशन वर्मा पहले भी कांग्रेस सरकार एवं भाजपा सरकार के समय में निलंबित किये जा चुके हैं।

आरोपी पर पूर्व में भी भ्रष्टाचार के कई मामलों पर गाज गिर चुका है।जबकि सरकार किसी भी पार्टी का रहा हो ,अधिकारियों को इससे कभी फर्क नहीं पड़ा है।वह अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करते रहे हैं तो इस बार ईमानदारी पूर्वक आरोपी के खिलाफ जिला पंचायत को गाज गिराने की बात शिकायत कर्ता मुरारी साहू ने मीडिया के माध्यम से कहा गया है।वहीं आरोपी हरिकिशन वर्मा अपने आप को अभी भी निर्दोष बताते हुए मीडिया को बताया कि उन्होंने किसी भी प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार प्रसार किसी भी प्लेटफॉर्म के माध्यम से नहीं किये जाने की बात कहा।मीडिया को जिला पंचायत के अधीनस्थ विश्वसनीय सूत्रों से पता चला है कि नोट्स एस डी एम बलौदाबाजार को फारवर्ड हुआ है उनके रिपोर्ट के बाद शत प्रतिशत कार्रवाई तय माने जा रहे हैं।अब सभी को देखना यही होगा कि और कितने दिन कार्रवाई तिथि के लिए इंतजार करना होगा।फिलहाल जिला कलेक्टर से आरोपी को राहत किसी भी सूरत में नहीं मिलने के शत प्रतिशत आसार हैं।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments