सरपंच से शुरू की थी राजनीति.. भाजपा ने दिया रिकॉर्ड छठी बार मौक़ा

सरपंच से शुरू की थी राजनीति.. भाजपा ने दिया रिकॉर्ड छठी बार मौक़ा

रायपुर  :  छत्‍तीसगढ़ में आज विष्‍णुदेव साय सरकार के मंत्रिमंडल का विस्‍तार हुआ। भाजपा के नौ विधायकों ने आज सुबह 11.45 बजे राजभवन में मंत्री के तौर पर पद एवं गोपनीयती की शपथ ली। इसमें नए पुराने चेहरों को मिलाकर मंत्रिमंडल का गठन किया गया है। इसी को ध्‍यान में रखते हुए पूर्व मंत्री दयाल दास को एक बार फिर मौका मिला है।

पूर्व मंत्री दयाल दास को फिर मौका

दयालदास बघेल ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरूआत सरपंच के पद से की। वे ग्राम पंचायत कुंरा के सरपंच रहे हैं। वे नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र से वर्ष 2003 में पहली बार विधायक निर्वाचित हुए। इसके बाद वर्ष 2008 एवं 2013 में भी विधायक चुने गए। वे वर्ष 2008 में अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष भी रहे।

वे रमन सिंह सरकार में वाणिज्य, उद्योग, सहकारिता संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री भी रहे। वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन वर्ष 2023 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने पीएचई मंत्री व कांग्रेस प्रत्याशी गुरु रुद्र कुमार को पराजित कर जीत हासिल की। दयालदास बघेल का जन्म एक जुलाई 1954 को ग्राम कुंरा में हुआ। उनके दो पुत्र और चार पुत्रियां हैं।

 

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments