उतार-चढ़ाव भरे इंटरनेशनल करियर में संजू सैमसन ने ऐसे जड़ा पहला शतक

उतार-चढ़ाव भरे इंटरनेशनल करियर में संजू सैमसन ने ऐसे जड़ा पहला शतक

भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला गुरुवार (21 दिसंबर) को पार्ल में खेला गया. मैच में भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट गंवाकर 296 रन बनाए. इसके बाद मुकाबला 78 रनों से जीत लिया. इस जीत में स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन जमकर चमके.

भारतीय टीम ने 49 रनों पर 2 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद संजू सैमसन क्रीज पर डटे रहे और उन्होंने अपने करियर का पहला इंटरनेशनल शतक 110 गेंदों पर लगाया. संजू मैच में 114 गेंदों पर 108 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 3 छक्के और 6 चौके जमाए.

पहले इंटरनेशनल शतक के लिए लंबा इंतजार

संजू ने 2021 में डेब्यू किया था. उन्होंने अब तक 16 वनडे मैचों में 56.67 के औसत से 510 रन बनाए. जबकि 24 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 19.68 के औसत से 374 रन बनाए. इस दौरान संजू ने सिर्फ एक इंटरनेशनल शतक लगाया है. वो इसी वनडे मैच में लगा. संजू ने वनडे में 3 और टी20 में 1 फिफ्टी लगाई.

इस तरह संजू को इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में अपने पहले शतक के लिए 8 साल और 40 इंटरनेशनल मुकाबलों का इंतजार करना पड़ा. इस दौरान उनका करियर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है. उन्हें वर्ल्ड कप समेत कई अहम सीरीज से भी बाहर किया गया. वो हर बार अपनी बारी का इंतजार करते रहे. इस बार मौका मिला और उन्होंने बेहद ही निर्णायक मुकाबले में शतक जड़कर टीम को जीत दिलाई.

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments