गोलू कैवर्त ब्यूरो हेड बलौदाबाजार : कसडोल विधानसभा के लोकप्रिय दिग्गज भाजपा नेता एवं विधायक प्रत्याशी के रेस में सबसे आगे रहने वाले पूर्व उपाध्यक्ष जनपद पंचायत बलौदाबाजार पवन साहू ने छत्तीसगढ़ भाजपा सरकार में शपथ लेने वाले सभी9 मंत्रियों को अपनी बधाई शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सरकार के प्रति लोगों का विश्वास दोगुना बढ़ा है साथ ही प्रदेश को सभी 9मंत्रियों का आशीर्वाद एवं कुशल मार्गदर्शन प्राप्त होगा जिससे छत्तीसगढ़ का तेजी से विकास की गति को रफ्तार मिलेगा।गौरतलब हो कि भाजपा सरकार में 9मंत्रियों में बृजमोहन अग्रवाल, ओपी चौधरी, टंक राम वर्मा, सहित09 मंत्रियों ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के सरकार में शपथ लिए।जिससे शपथ लेने वाले मंत्रियों के विधानसभा क्षेत्र में हर्ष का माहौल निर्मित हो गया है।
इसी कड़ी में पहली बार बलौदाबाजार विधानसभा में किसी सत्ता धारी सरकार से उनके पार्टी से निर्वाचित विधायक टंक राम वर्मा को मंत्री मण्डल में शामिल किये जाने से शुभचिंतको में दोहरा खुशी का वातावरण निर्मित हो गया।टंक राम को मंत्री बनाए जाने पर श्री साहू ने अपनी शुभकामनाएं, बधाई प्रेसित कर सरकार के निर्णय को उत्कृष्ट बताया और कहा कि टंक राम वर्मा के मंत्री बनने से निश्चित ही बलौदाबाजार जिला का विकास तेजी से देखने को मिलेगा साथ ही भाजपा के कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार होगा, सभी वर्गों का विकास देखने को मिलेगा।
Comments