जिंदल माइंस ने किया शमसानघाट में अवैध कब्जा
मस्तूरी क्षेत्र के जिंदल माइंस गोडाडीह में अपने नौकरी तथा विभिन्न मांगों को लेकर ग्रामीणों ने तीसरे दिन भी धरना प्रदर्शन कर रहे हैं ग्रामीणों ने कहा हमारी मांगे पूरी नहीं होती तब तक धरना प्रदर्शन जारी रखेंगे। ग्राम गोडाडीह में खुले जिंदल पावर एंड स्टोन माइंस में ग्रामीणों का धरना प्रदर्शन तीसरे दिन भी जारी है वहां के बेरोजगारों की मांग है।
माइंस में लगे बाहरी लोगो को स्थांतरित कर गोडाडीह के लोगो को रोजगार दिया जाए। जिसमे ग्रामीणों ने रोजगार की मांग को लेकर किया धरना प्रदर्शन ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन जारी रखने की बात कही। जिंदल माइंस में हो रहे ब्लास्टिंग से घरों में पड रहे है। दरार,ब्लास्टिंग के बदबू,धूल,और धुएं से सांस लेने में परेशानी हो रही है। पर्यावरण प्रदूषित हो रहे है। प्रदूषण के कारण खेतो में धान की पैदावार कम हो रहे है
परिवहन जिंदल माइंस के बड़ी बड़ी गाड़ियों के चलने से हो रहे है क्षेत्र में दुर्घटना रोड़ खराब होने के कारण ग्रामीणों को हो रही है आने जाने में परेशानी मेन रोड़ में गिट्टी के गिरने से भारी दुर्घटना हो शक्ति है।
लीज से अधिक सरकारी जगहों पर अतिक्रमण किए हुए है।
शिकायत करने के बाद भी नहीं सुन रहे है।जिंदल प्रबंधक
Comments