जीत के बाद पहली बार पहुंचे विधायक जनक ध्रुव देवभोग, स्वागत में उमड़ी भारी भीड़

जीत के बाद पहली बार पहुंचे विधायक जनक ध्रुव देवभोग, स्वागत में उमड़ी भारी भीड़

परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद  :  विधानसभा चुनाव के जीत के बाद पहली बार देवभोग क्षेत्र पहुंचे जनक ध्रुव,तो स्वागत में कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी । विधायक ने कहा कि सरकार बदली है विकास कार्य लाने व समस्या निदान के लिए संघर्ष करने के लिए मैं पुरा प्रयासरत रहुंगा। जो नही मिला तो छीन कर लाएंगे,संघर्ष के लिए तैयार रहें। विधायक निर्वाचित होने के बाद आज जनक ध्रुव का देवभोग क्षेत्र में प्रथम नगर आगमन हुआ।नगर प्रवेश के पहले समर्थकों का हुजूम स्वागत के लिए उमड़ पड़ा।आभार रैली निकाल कर विधायक समर्थकों के साथ नगर भ्रमण कर सभी का अभिवादन कर जीत दर्ज कराने के लिए आभार जताया। वहीं संबोधन में ध्रुव ने कहा की मेरी इस जीत ने न केवल बिंद्रानवागढ़ को अपना कीला समझने वाले भाजपाईयों के वहम को तोड़ा,बल्कि इस क्षेत्र के लिए पीसीसी से लेकर आईसीसी तक में अपना नया स्थान बनाने में अगर सफल हुआ तो वह देवभोग की जनता के बदौलत।

  

आगे उन्होंने ने कहा कि मतगणना में 15 वे राउंड के बाद परिणाम घोषित कर लेते थे,पर इस बार इस क्षेत्र के लोगों ने जो विश्वास दिलाया है उस विश्वास के दम पर मैं अंतिम राउंड तक अपने जीत के प्रति पूर्ण अस्वास्त था।जनक ने इस जीत के लिए अपने संचालक नीरज ठाकुर समेत पार्टी प्रदेश,जिला व ब्लॉक स्तर के उन सभी का आभार जताया जिनके मेहनत और लगन के बदौलत जीत हासिल हुई।आभार रैली में नीरज ठाकुर,गौरव मिश्रा,स्मृति ठाकुर,अमित मिरी,ब्लॉक अध्यक्ष भूपेंद्र मांझी,महामंत्री अरुण सोनवानी,गोविंद रेंगे,समेत बड़ी संख्या में जिला व ब्लॉक के कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ता शामिल रहे।

इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में सरकार जाने का अफसोस जताया,पर बिंद्रा नवागढ़ के विकास में कोई कमी नहीं होने देने का लोगों से वायदा भी किया।कहा कि हिस्से में जो है मिलेगा ही और जरूरत पड़ी तो छीन कर लाऊंगा। पिछले 10 सालों से इस क्षेत्र की सेवा के लिए जैसा समर्पण भाव था वो जज्बा आज भी कायम रहेगा।हमेशा की तरह जनता हर संघर्ष में मेरा साथ रहे,मैं भरोसा दिलाता हु,समस्या नही आने दूंगा। चुनाव के दरम्यान जनक ध्रुव को बाहरी और बलौदाबाजार का बताने वाले को भी सभा से जवाब दिया,जनक ने कहा कि मेरा जन्म स्थान भले ही दूसरा है लेकिन 20 वर्ष पहले मैंने इस क्षेत्र को आजीवन अपना कर्म स्थल माना है। 2013 में मेरी हार के बावजूद क्षेत्र की सेवा में लगातार लगा रहा। एवं सप्ताह के 6 दिन मैं अपने इसी कर्म भूमि रहुंगा। सतत कार्य करवा कर मेरे लिए संघर्ष करने वालों के विश्वास में खरा उतरना व बाहरी बोल कर बरगलाने वालों को मुझे जवाब भी देना है। इस अवसर पर जिला एवं ब्लॉक स्तर के कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ कार्यकर्ता एवं ग्रामीण जन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments