कसडोल : आदर्श नव युवा सतनाम समिति टुण्डरा के द्वारा पिछले वर्षों की भांति तीन दिवसीय गुरूघासीदास जयंती 24,25एवं 26 दिसम्बर को टिकरापार चौक में आयोजित हो रहा है जिसमें पंथी प्रतियोगिता का ईनाम प्रथम 15000, दूसरा10000,एवं तीसरा 5000रुपये रखा गया है। प्रतियोगिता ईनाम से बाहर हो जाने वाले शेष सभी दलों को भी सांतवना राशि दी जायेगी ।प्रथम दिवस 24/12/23 रात्रि में सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम होना है।25 दिसम्बर को पंथी गीत एवं 26 दिसम्बर को रात्रिकालीन वृहद पंथी प्रतियोगिता आयोजित रहेगा जिसमें बिलाईगढ विधायक मान.कविता प्राण लहरे जी बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगी। अंचल के पंथी दलों को शामिल होने अपील की जाती है।उक्त जानकारी समिति के अध्यक्ष राजमहंत पी के घृतलहरे रिटायर्ड कृषि अधिकारी ने दी।
Comments