परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद : राजिम-राजिम फिंगेश्चर मुख्यमार्ग पर लगभग 4 बजे हुआ भीषण सड़क हादसा में कार चालक ने मोटरसाइकल सवारों को रौंद दिया, जिसमे मोटरसाइकिल सवार की मौके पर मौत हो गई ।साथ ही दो अन्य लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए जिसे 108 वाहन से राजिम अस्पताल पहुंचाया गया है।तथा मौके पर आक्रोशित ग्रामीणों भीड़ ने परिजनों के साथ शव को मुख्यमार्ग पर रखकर चक्काजाम जाम कर दिया और कलेक्टर को मौके पर बुलाने की मांग कर रहे थे।मृतक का नाम लेशराम साहू भैंसातरा का निवासी बताया जा रहा है।साथ ही मौके पर फिंगेश्चर व राजिम थाना की टीम मौजूद रहे जो आक्रोशित भीड़ को काबू करने के लिए लगे हुए थे बता दें कि राजिम फिंगेश्वर, महासमुन्द मार्ग या फिर राजिम गरियाबंद मार्ग काफी खराब है।और तेज रफ्तार दौड़ते हुए गाड़िया ओवर टेक के चक्कर में दो पहिया वाहनों को चपेट में ले लेते हैं। यह पहला मौका नहीं की इस मुख्य मार्ग पर ऐसी घटना हुआ हो।
Comments