राजिम विधायक रोहित साहू पहुंचे ग्राम हरदी,  हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ लेने किया प्रेरित

राजिम विधायक रोहित साहू पहुंचे ग्राम हरदी,  हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ लेने किया प्रेरित

परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद  : गरियाबंद-सरकार की  जनकल्याणकारी योजनाओं को जन -जन तक पहुंचाने तथा पात्र हितग्राहियों को योजनाओं से लाभान्वित करने के उद्देश्य से जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में शनिवार को गरियाबंद विकासखण्ड के ग्राम पंचायत हरदी में शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें राजिम विधानसभा के विधायक रोहित साहू एवं प्रभारी अधिकारी विकसित भारत संकल्प यात्रा विधायक रोहित साहु एवं जनपद पंचायत सीईओ, जिला अध्यक्ष राजेश साहु, चन्द्र शेखर साहु जिला पंचायत सदस्य, फिरतू कंवर जिला पंचायत सभापति, श्रीमती संकुतला साहु जनपद सदस्य, श्रीमती मिलेश्वरी साहु पुर्व नगर पालिका अध्यक्ष, बोधन साहु, नेहरू, डयालाल ध्रुव सरपंच पति, श्रीमती इंद्राणी ध्रुव सरपंच शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने  विभागीय स्टाल का अवलोकन किया तथा उपस्थित हितग्राहियों एवं ग्रामीणों से चर्चा की और  सरकार की योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। 

शिविर में खाद्य विभाग द्वारा प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के हियग्राहियों को गैस सिलेण्डर, स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान कार्ड  प्रदान किया गया। वहीं 
रोहित साहू ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा नया उद्देश्य,नई दिशा  एवं नई ऊर्जा देने का कार्य कर रही है। विकसित भारत बनाने के लिए सभी लोगों को संकल्पित होना होगा। उन्होंने कहा कि भारत सरकार की  सभी योजनाएं हर जनमानस तक पहुंचे तथा पात्रता रखने वाले हितग्राही को लाभ मिले यही इस यात्रा का उद्देश्य है। यहां  विभागों द्वारा स्टाल लगाया गया है जहां जाकर योजनाओं के बारे में जानकारी जरूर लें। योजना का लाभ लेकर जीवन में जो परिवर्तन आया उसके बारे में हितग्रही खुद अपने अनुभव यहां साझा कर  रहे हैं। शिविर में कृषि, खाद्य, कृषि विज्ञान केंद्र, बैंक, मत्स्य, उद्यानिकी, महिला एवं बाल  विकास, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, राजस्व, एनआरएलएम आदि विभगों के द्वारा स्टॉल लगाए गए थे।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments