परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद छुरा: 22 दिसंबर 2023 शुक्रवार को स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय छुरा में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद का शुभारंभ किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में खोमन चंद्राकर अध्यक्ष नगर पंचायत छुरा, एवं रिंकू सचदेव उपाध्यक्ष नगर पंचायत छुरा विशिष्ट अतिथि के रूप में मोहम्मद स्माइल खान अध्यक्ष पालक शिक्षक समिति सेजेस छुरा एवम सलीम मेमन सदस्य पालक शिक्षक समिति छुरा अशोक जैन सदस्य पालक शिक्षक समिति छुरा, शीतल धुव्र समाज सेवी एवं पालक शिक्षक समिति के सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
मुख्य अतिथि के द्वारा पूजा अर्चना कर खेल का शुभारंभ किया गया तत्पश्चात पधारे हुए अतिथियों का तिलक और बैच लगा कर पुष्प गुच्छ के साथ स्वागत किया गया। उसके उपरांत चारों हाउस के बच्चों द्वारा मार्च पास्ट किया गया, फिर मुख्य अतिथि द्वारा बच्चों को संबोधित करते हुए खेल से संबंधित शपथ दिलाई गई तथा मुख्य अतिथि द्वारा रिबन काट कर राष्ट्रगान के साथ खेल प्रारंभ कराया गया।
उक्त खेल चार हाउसों (महानदी, अरपा, इंद्रावती और शिवनाथ) के मध्य खेली गयी जिसमे 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़, 400 मीटर रिले रेस, खो–खो, कबड्डी, वॉलीबॉल और बैडमिंटन को सम्मिलित किया गया। पहले दिन सभी हाउस के मध्य उक्त सारे खेल संपन्न कराए गए तथा दूसरे दिन शनिवार 23 दिसंबर को क्रमशः सभी खेलों के फाइनल मुकाबले हुए, जिसमें किसी खेल में ग्रीन हाउस ने बाजी बारी, तो किसी में रेड हाउस ने बाजी मारी तो किसी में ब्लू हॉउस तो किसी में येल्लो हाउस ने बाजी मारी। इस तरह चारों हाउस द्वारा उत्साह पूर्वक खेल का शानदार प्रदर्शन किया गया। सभी छात्र/छात्राएं इस आयोजन से बहुत प्रसन्न होकर अंत में आतिश बाजी कर डांस करते हुए खुशी जाहिर किये।
साथ ही इस दो दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता के सुन्दर आयोजन के लिए सभी छात्र छात्राएं विद्यालय के प्राचार्य एवं समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं का धन्यवाद ज्ञापित किये।
उक्त खेल को सुचारू रूप से संपन्न कराने हेतु विद्यालय के प्राचार्य प्रदीप कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को हाउस में बांटा गया और प्रत्येक हाउस के लिए कोच बनाए गए साथ ही विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं को रेफरी, लाइन मैन, स्कोरर के रूप में कार्य करने हेतु कार्यभार बांटा गया था। इस तरह से इस दो दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता में विद्यालय के प्राचार्य, प्रधानपाठक एवं समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Comments