रेल या‍त्रियों के लिए जरूरी खबर, इस रूट की पांच ट्रेनों को रेलवे ने किया रद्द, देखें लिस्‍ट

रेल या‍त्रियों के लिए जरूरी खबर, इस रूट की पांच ट्रेनों को रेलवे ने किया रद्द, देखें लिस्‍ट

  रायपुर : दक्षिण मध्य रेलवे के काजीपेट-बल्हारशाह सेक्शन में नान इंटरलाकिंग कार्य के कारण गांधीधाम-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस और ओखा-पुरी एक्सप्रेस ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी जबकि पांच ट्रेनों को रेलवे प्रशासन ने रद कर दिया है।

रायपुर रेलमंडल से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन नंबर 22647 कोरबा-कोचुवेली एक्सप्रेस अप और डाउन में एक जनवरी को रद रहेगी, जबकि बिलासपुर-तिरुनेलवेली एक्सप्रेस दो और नौ जनवरी को रद रहेगी। यशवंतपुर-कोरबा एक्सप्रेस नौ जनवरी और हैदराबाद-रक्सौल स्पेशल एक्सप्रेस 20 दिसंबर और रक्सौल-सिकंदराबाद एक्सप्रेस दो जनवरी को रद रहेगी, वहीं बिलासपुर-मद्रास एक्सप्रेस परिवर्तत मार्ग से चलेगी।

रेलमंडल के अनुसार सात जनवरी को गांधीधाम से चलने वाली ट्रेन नंबर 20804 गांधीधाम-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग सूरत-बल्लारशाह-विजयवाड़ा-विशाखापट्टनम के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया नागपुर-रायपुर-टिटिलागढ़-रायगढ़-विजयनगरम के रास्ते चलेगी। यह ट्रेन वर्धा-चंद्रपुर-बल्हारशाह-सिरपुर कागजनगर-रामगुंडम-वारंगल-खम्मम-विजयवाडा-एलुरु-राजमंड्री-सामलकोट-दुव्वाडा स्टेशनों पर नहीं जाएगी।

वहीं चार और 11 जनवरी को विशाखापट्टनम से चलने वाली ट्रेन नंबर 20803 विशाखापट्टनम-गांधीधाम एक्सप्रेस ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग विशाखापट्टनम-विजयवाड़ा-बल्हारशाह-सूरत के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया विजयनगरम-रायगढ़-टिटिलागढ़-रायपुर-नागपुर के रास्ते चलेगी। यह ट्रेन दुव्वाडा-सामलकोट-राजमंड्री-एलुरु- विजयवाडा-खम्मम-वारंगल-रामगुंडम-सिरपुर कागजनगर-बल्हारशाह-चंद्रपुर-वर्धा स्टेशनों पर नहीं जाएगी।

इसके साथ ही तीन और 10 जनवरी को ओखा से चलने वाली ट्रेन नंबर 20820 ओखा-पुरी एक्सप्रेस ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग सूरत-बड़नेरा-बल्हारशाह-विजयवाड़ा-विशाखापट्टनम-खुर्दा रोड के स्थान पर परिवर्तित मार्ग नागपुर-रायपुर-टिटिलागढ़-रायगढ़-विजयनगरम के रास्ते चलेगी। यह ट्रेन चंद्रपुर-बल्हारशाह-सिरपुर कागजनगर-मंचिर्याल-रामगुंडम-वारंगल-विजयवाडा-एलुरु-राजमंड्री-सामलकोट-अनकापल्ली-विशाखापट्टनम स्टेशनों पर नहीं जाएगी।

सात जनवरी को पुरी से चलने वाली ट्रेन नंबर 20819 पुरी-ओखा एक्सप्रेस ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग खुर्दा रोड-विशाखापट्टनम-विजयवाड़ा-बल्हारशाह-बड़नेरा-सूरत के स्थान पर परिवर्तित मार्ग विजयनगरम-रायगढ़-टिटिलागढ़-रायपुर-नागपुर के रास्ते चलेगी।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments