अवैध शराब बेचने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार,छुरा पुलिस की कार्यवाही

अवैध शराब बेचने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार,छुरा पुलिस की कार्यवाही

परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद/छुरा  :  अवैध शराब बिक्री करने वाले के खिलाफ छुरा पुलिस की बड़ी कार्यवाही जिले के पुलिस कप्तान उमनि/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम काम्बले के द्वारा जिले में दिशनिर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डी० सी० पटेल एवं एसडीओपी  पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदर्शन में प्रशिक्षु डी०एस०पी० प्रवीण भारती थाना प्रभारी छुरा के द्वारा अवैध रूप से शराब बेचने एवं पिलाने के लिए साधन उपलब्ध कराने वाले लोगों में लगाम लगाने के लिए थाना छुरा के प्रधान आरक्षक  धनुष निषाद एवं अन्य स्टाफ को हमराह लेकर शाम को धर पकड़ की कार्यवाही करते हुये अवैध रूप से शराब बिकी करने वाले के खिलाफ धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही किया गया है। जिसमें आरोपी के कब्जे से 7 लीटर कच्ची महुआ शराब किमत 1400 रूपया का अवैध कच्ची महुआ शराब पकड़ा गया। आरोपी को आबकारी एक्ट के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया। आरोपी को माननीय न्यायालय पेश कर न्यायिक रिमांड पश्चात जेल दाखिल किया गया। प्रभारी ने कहा कि इसी प्रकार यह अभियान लगातार जारी रहेगा। 

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रशिक्षु डी०एस०पी० प्रवीण भारती के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक धनुष निषाद, आरक्षक  डिगेश्वर साहू, रिजवान,   अखिलेश वैष्णव, महिला आरक्षक लता पटेल की सराहनीय भूमिका रही।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments