साहू समाज समय के अनुरूप कदम से कदम मिलाकर बढ़ रहा आगे : उप मुख्यमंत्री साव

साहू समाज समय के अनुरूप कदम से कदम मिलाकर बढ़ रहा आगे : उप मुख्यमंत्री साव

रायपुर :  उप मुख्यमंत्री अरूण साव ने कहा है कि साहू समाज समय के अनुरूप अन्य समाजों से कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ रहा है और प्रदेश और देश की तरक्की में योगदान दे रहा है। वे आज राजधानी रायपुर के कर्मा धाम कृष्णा नगर में आयोजित साहू युवक-युवती परिचय सम्मेलन और नव निर्वाचित विधायकों के सम्मान समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। इस मौके पर छत्तीसगढ़ साहू समाज द्वारा उप मुख्यमंत्री साव को पगड़ी पहनाकर तथा त्रिशूल भेंटकर सम्मानित किया।

उप मुख्यमंत्री साव ने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि युवक-युवती परिचय सम्मेलन से यह सिद्ध होता है कि साहू समाज एक विकसित समाज है। साहू समाज की विशेषता ईमानदारी और मेहनत है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश का मान सम्मान बढ़ाने का काम पूरी दुनिया मे किया है। समाज के मान, सम्मान और गौरव बढ़ाने के साथ छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ा जाएगा। उप मुख्यमंत्री साव ने युवक-युवती परिचय सम्मेलन में शामिल होने वाले युवक-युवतियों को अपनी शुभकामनाएं दी। साहू समाज द्वारा ग्राम बोइझरा (भखारा) निवासी टेमन लाल साहू समाज को दो एकड़ जमीन दान करने पर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री रमशीला साहू, सहित स्थानीय साहू समाज के पार्षदगण एवं छत्तीसगढ़ साहू समाज के अध्यक्ष केशव राम साहू सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments